सार
NEET UG 2025 फॉर्म में गलती सुधारने का मौका का आखिरी मौका है। NTA ने करेक्शन विंडो खोली है, जो 11 मार्च 2025 तक खुली रहेगी। परीक्षा 4 मई को होगी, एडमिट कार्ड 1 मई को जारी होंगे। जानिए पूरी डिटेल।
NEET UG 2025 Form Correction Last Date: NEET UG 2025 के आवेदन फॉर्म में अगर आपने कोई गलती कर दी है, तो अभी भी आपके पास उसे सुधारने का मौका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उन उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है, जिन्होंने आवेदन भरते समय किसी भी प्रकार की गलती कर दी थी। यह करेक्शन विंडो 11 मार्च 2025 तक खुली रहेगी। इस अवधि के बाद उम्मीदवारों को कोई और अवसर नहीं मिलेगा, इसलिए ध्यान से अपना फॉर्म चेक कर लें और जरूरी बदलाव कर लें। कैंडिडेट ध्यान रखें कि यह सिर्फ वन-टाइम करेक्शन सुविधा है, यानी इसके बाद दोबारा सुधार का कोई ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। अगर आपके सुधार से फीस में बदलाव होता है, तो आपको अतिरिक्त राशि जमा करनी होगी, लेकिन अगर कोई एक्स्ट्रा पेमेंट हो जाता है, तो वह रिफंड नहीं होगा। इसलिए सुधार करते समय पूरी सावधानी बरतें। आगे जानिए NEET UG 2025 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी- एग्जाम डेट, मोड समेत पूरी डिटेल।
NEET UG 2025: कब, कहां और कैसे होगा एग्जाम?
NEET UG 2025 की परीक्षा 4 मई 2025 को देश भर में बनाए गए एग्जाम सेंटर्स में आयोजित की जाएगी। परक्षा पेन-पेपर बेस्ड होगी यानी कैंडिडेट ऑनलाइन नहीं ऑफलाइन मोड में एग्जाम देंगे। नीट यूजी 2025 परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक (कुल 3 घंटे) होगी। यह परीक्षा कुल 13 भाषाओं में होगी जिसमें- हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, गुजराती, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, पंजाबी और असमिया शामिल हैं।
NEET UG 2025: जरूरी तारीखें
NEET UG 2025 शहर सूचना पर्ची (City Intimation Slip) 26 अप्रैल 2025 तक जारी होंगे, जिसमें इस बात की जानकारी दी जाएगी की कैंडिडेट का परीक्षा केंद्र कौन से शहर में है। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि City Intimation Slip सिर्फ एग्जाम सिटी की जानकारी देने के लिए है यह परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं है। नीट पीजी परीक्षा के एडमिट कार्ड 1 मई 2025 को जारी किए जाएंगे। NEET UG 2025 रिजल्ट की संभावित तारीख 14 जून 2025 है।
MBBS के अलावा BSc नर्सिंग में भी अनिवार्य है NEET स्कोर
NEET UG 2025 सिर्फ MBBS, BDS और अन्य मेडिकल कोर्सेस के लिए ही जरूरी नहीं है, बल्कि आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल्स (AFMS) में बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing) में एडमिशन के लिए भी इसका स्कोर जरूरी होगा। मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) के लिए शॉर्टलिस्टिंग NEET स्कोर के आधार पर होगी।