सार
UPSC Civil Services Prelims Exam 2025 Rejected Candidates List: UPSC ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए रिजेक्टेड एप्लीकेशन लिस्ट जारी की है। जानिए ऐसे कैंडिडेट अब आगे क्या करें।
UPSC Civil Services Prelims Exam 2025 Rejected Applications List: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए रिजेक्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते हैं। यह लिस्ट आयोग की ऑफिशिल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है।
UPSC Civil Services Prelims आवेदन रद्द होने की वजह क्या है?
UPSC ने उन 43 उम्मीदवारों के आवेदन रद्द कर दिए हैं, जिनकी 100 रुपए आवेदन शुल्क की राशि आयोग को बैंक से प्राप्त नहीं हुई। यह समस्या तब आती है जब फीस का भुगतान ठीक से प्रोसेस नहीं होता या बैंक की ओर से कोई तकनीकी त्रुटि रह जाती है।
अगर UPSC Civil Services Prelims एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गया है, तो क्या करें?
अगर किसी उम्मीदवार का आवेदन शुल्क कट चुका है और फिर भी उसका नाम रिजेक्टेड लिस्ट में है, तो उसे 10 दिनों के अंदर अपील करने की अनुमति दी गई है।
UPSC Civil Services Prelims एप्लीकेशन एक्सेप्टेंस के लिए अपील कैसे करें?
उम्मीदवार को अपने फीस भुगतान का प्रमाण (मूल हार्ड कॉपी) आयोग को भेजना होगा। इसमें नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स में से कोई एक जमा करना जरूरी है-
- सिस्टम जनरेटेड चालान (System Generated Challan)
- डेबिट/क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट की कॉपी
- बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट
डॉक्यूमेंट भेजने का पता:
श्रीमती किरण के. अरोड़ा, अंडर सेक्रेटरी (CSP), संघ लोक सेवा आयोग, परीक्षा भवन, हॉल नंबर-2, चौथी मंजिल, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली- 110069।
अपना आवेदन पुनः मान्य कराने के लिए आयोग को यह डॉक्यूमेंट स्पीड पोस्ट या पर्सनली हाथों-हाथ भी भेजे जा सकते हैं। बता दें कि ये डॉक्यूमेंट 17 मार्च 2025 तक आयोग के कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। अगर तय समय पर प्रमाण नहीं भेजा गया, तो आवेदन दोबारा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
UPSC CSE 2025 Direct link to check rejected candidates list
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025 कब होगी?
बता दें कि UPSC सिविल सेवा परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित होना है। UPSC एग्जाम फॉर्मेट की बात करें तो प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे, जो ऑब्जेक्टिव (MCQ) फॉर्मेट में होंगे। दोनों पेपर 400 अंकों के होंगे। यह सिर्फ एक स्क्रीनिंग टेस्ट है, यानी प्रारंभिक परीक्षा के अंकों का फाइनल मेरिट लिस्ट में कोई योगदान नहीं होगा।
UPSC इस साल कितनी भर्तियां करेगा?
इस वर्ष, UPSC 979 पदों पर भर्ती करने जा रहा है, जो सिविल सेवा परीक्षा 2025 के माध्यम से विभिन्न सरकारी सेवाओं में नियुक्त किए जाएंगे। कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए UPSC की ऑफिशिल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।