NEET UG Counselling 2025 Date: एमसीसी की ओर से नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 का नया शेड्यूल जारी किया गया है। अब कैंडिडेट 31 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रिवाइज्ड शेड्यूल और इंपोर्टेंट डेट्स यहां चेक करें।

NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी 2025 क्वालिफाई कैंडिडेट जो MBBS या BDS जैसे कोर्सेस में एडमिशन लेने की तैयारी में हैं, उनके लिए जरूरी अपडेट है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राउंड 1 की काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। अब रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह बदलाव छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। जानिए नए शेड्यूल के बारे में पूरी डिटेल-

NEET UG 2025 रिवाइज्ड शेड्यूल इंपोर्टेंट डेट्स

  • रजिस्ट्रेशन और फीस पेमेंट की लास्ट डेट: 31 जुलाई 2025
  • चॉइस फिलिंग: 31 जुलाई तक
  • चॉइस लॉकिंग: 31 जुलाई को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक
  • सीट आवंटन की प्रक्रिया: 1 और 2 अगस्त 2025
  • सीट अलॉटमेंट रिजल्ट: 3 या 4 अगस्त को जारी किया जाएगा
  • राउंड 1 रिपोर्टिंग: 4 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक

NEET UG Counselling 2025 Revised Schedule for Round 1 Check Here

ये भी पढ़ें- BSF ट्रेड्समैन भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू, 10वीं पास उम्मीदवार ऐसे करें अप्लाई

NEET UG Counselling 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

जो भी उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

  • सबसे पहले MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर NEET UG Counselling 2025 Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अपने लॉगिन डिटेल्स से अकाउंट में लॉगिन करें।
  • अब आवेदन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें और फॉर्म डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट जरूर रखें।

सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे काउंसलिंग से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी और अपडेट्स के लिए MCC की वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें। सभी इंपोर्टेंट डेट्स के बारे में MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर अपडेट दी गई है।

ये भी पढ़ें- इन तरीकों से बनाएं आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में करियर, NDA से लेकर CDS और NCC एंट्री तक के टॉप ऑप्शन

ये भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2025: MBBS-BDS एडमिशन के लिए राउंड 1 सीट मैट्रिक्स जारी, देखिए कहां-किसके लिए कितनी सीट्स