World Leaders Studied in India: क्या आप जानते हैं कई बड़े विदेशी नेता भारत से पढ़े हैं? म्यांमार से लेकर अफगानिस्तान तक के कई वर्ल्ड लीडर्स ने भारतीय यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है। जानिए ऐसे ही कुछ मशहूर नाम।
World Leaders Who Studied in India: क्या आपको पता है कि सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई बड़े नेता भी भारत की यूनिवर्सिटीज से पढ़े हैं? अफगानिस्तान, म्यांमार से लेकर मलावी तक के लीडर्स ने भारतीय कॉलेजों में शिक्षा ली और बाद में अपने देश के टॉप पॉलिटिकल पदों तक पहुंचे। इससे ये साफ होता है कि भारत के एजुकेशन सिस्टम ने न सिर्फ अपने देश बल्कि दुनिया को भी प्रभावशाली लीडर दिए हैं। जानिए कुछ ऐसे मशहूर वर्ल्ड लीडर्स के बारे में, जिन्होंने भारत से पढ़ाई की और आगे चलकर अपने देश के सबसे बड़े नेता बने।
हामिद करजई (अफगानिस्तान)
हामिद करजई 2004 से 2014 तक अफगानिस्तान के राष्ट्रपति रहे। उन्होंने भारत के हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस और पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स डिग्री ली थी। हिमाचल के शांत वातावरण में मिली इंडियन एजुकेशन ने उन्हें कठिन सिचुएशन में निर्णय लेने की समझ दी।
आंग सान सू की (म्यांमार)
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और म्यांमार की नेशनल काउंसलर आंग सान सू की ने भारत की मशहूर दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज (LSR)से पॉलिटिक्स में ग्रेजुएशन किया था। 1991 में उन्हें शांति के लिए नोबेल पुरस्कार भी मिला। उनकी एजुकेशन भारत में हुई, लेकिन उन्होंने लीडरशिप की मिसाल दुनिया भर में पेश की।
बिंगु वा मुथारिका (मलावी, अफ्रीका)
अफ्रीकी देश मलावी के पूर्व राष्ट्रपति बिंगु वा मुथारिका ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC), दिल्ली से ग्रेजुएशन किया और फिर दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स इन इकोनॉमिक्स की डिग्री हासिल की। भारत में की गई इकोनॉमिक्स की पढ़ाई ने उन्हें एक मजबूत आर्थिक पॉलिसी-मेकर बनाया।
ये भी पढ़ें- BSF ट्रेड्समैन भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू, 10वीं पास उम्मीदवार ऐसे करें अप्लाई
क्या कहता है यह ट्रेंड?
भारत की यूनिवर्सिटीज सिर्फ डिग्री नहीं देतीं, ये लीडरशिप, सोचने का नजरिया और ग्लोबल एक्सपोजर भी देती हैं। यही वजह है कि भारत की शिक्षा ने दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है। इन लीडर्स की सफलता ये बताती है कि भारत सिर्फ सस्ते एजुकेशन के लिए नहीं, बल्कि क्वालिटी लर्निंग और वैल्यू-बेस्ड एजुकेशन के लिए भी दुनिया भर के छात्रों को आकर्षित करता है।
ये भी पढ़ें- इन तरीकों से बनाएं आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में करियर, NDA से लेकर CDS और NCC एंट्री तक के टॉप ऑप्शन