सार

JEE Mains 2025 Session 2 Final Answer Key Out: JEE Main 2025 सेशन 2 का रिजल्ट 19 अप्रैल तक आएगा। फाइनल आंसर की jeemain.nta.nic.in पर जारी हो गई है। आंसर की चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां उपलब्ध है। 

JEE Main 2025 session 2 final answer key Direct Link: देशभर के लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। JEE Main 2025 के सेशन 2 का रिजल्ट जल्द ही घोषित होने जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने साफ कर दिया है कि JEE Main Result 2025 को 19 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही Final Answer Key भी आज यानी 18 अप्रैल को ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। बता दें कि इससे पहले 17 अप्रैल को भी फाइनल आंसर की अपलोड की गई थी लेकिन फिर NTA ने अचानक आंसर की हटा दिया था। अब कुछ घंटों बाद दोबारा फाइनल आंसर की अपलोड कर दी गई है। जिसे छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। JEE Main Result 2025 Final Answer Key चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे भी उपलब्ध है।

JEE Main session 2 final answer key Direct link

Final Answer Key बिना लॉगिन के ऐसे करें डाउनलोड

  • NTA द्वारा जारी Final Answer Key PDF को देखने के लिए किसी लॉगिन की जरूरत नहीं है।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक से इसे एक क्लिक में डाउनलोड किया जा सकता है।

कब हुई थी JEE Main Session 2 की परीक्षा?

इस साल JEE Main Session 2 की परीक्षा 2 से 9 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। अब छात्र बेसब्री से अपने JEE Main Scorecard 2025, All India Rank (AIR) और टॉपर्स लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। अगर आपने दोनों सेशन दिए हैं, तो आपकी बेस्ट स्कोर को ध्यान में रखते हुए रैंक दी जाएगी।

कैसे चेक करें JEE Main 2025 का रिजल्ट?

  • सबसे पहले jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए “JEE Main Session 2 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना Application Number और Date of Birth डालें।
  • लॉगिन करते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • उसे डाउनलोड करें और सेव करके रखें।

कौन हो सकता है JEE Advanced 2025 में शामिल?

BE/B.Tech पेपर में टॉप 2.5 लाख छात्र ही JEE Advanced 2025 के लिए योग्य होंगे। इसके लिए कटऑफ और कैटेगरी वाइज रैंक लिस्ट भी साथ में जारी की जाएगी। JEE Advanced की डिटेल्स के लिए jeeadv.ac.in वेबसाइट पर विजिट करें।

JEE Main के माध्यम से एडमिशन कैसे होगा?

JEE Main 2025 के All India Rank और कॉलेज चॉइस के आधार पर ही JoSAA/CSAB काउंसलिंग के जरिए एडमिशन दिया जाएगा। इस दौरान डॉक्युमेंट्स जैसे- पहचान पत्र, DOB प्रूफ, क्वालिफाइंग एग्जाम सर्टिफिकेट, राज्य कोटा, कैटेगरी और दिव्यांग प्रमाणपत्र आदि की वेरिफिकेशन होगी।

कौन-सी परिस्थितियों में रद्द हो सकता है छात्र का JEE Main रिजल्ट?

इन परिस्थितियों में रिजल्ट हो सकता है कैंसिल-

  • परीक्षा में कोई अनैतिक तरीका (Unfair Means) अपनाने पर।
  • अगर छात्र अलग परीक्षा केंद्र से पेपर देता है।
  • या फिर कोई और व्यक्ति परीक्षा दे, तो भी रिजल्ट निरस्त कर दिया जाएगा।
  • JEE Main रिजल्ट का दोबारा मूल्यांकन संभव है या नहीं?
  • NTA ने साफ किया है कि JEE Main Result 2025 का Re-evaluation या Re-checking नहीं की जाएगी। इस विषय पर कोई ईमेल या आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

क्या मिलेगा JEE Main रिजल्ट के साथ?

रिजल्ट के साथ ही NTA ये डिटेल भी जारी करेगा-

  • Top Scorers की लिस्ट
  • All India Rank (AIR)
  • कटऑफ स्कोर
  • कैटेगरी वाइज रैंकिंग और प्रतिशत
  • जिन छात्रों ने सेशन 1 और 2 दोनों में परीक्षा दी है, उनके लिए दोनों में से बेहतर स्कोर को रैंकिंग के लिए माना जाएगा।

JEE Main का क्या उपयोग है?

JEE Main एक प्रवेश परीक्षा (screening test) है जो IITs में एडमिशन के लिए JEE Advanced के लिए रास्ता खोलती है। इसके माध्यम से सरकारी और प्राइवेट इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और प्लानिंग कोर्सेज में दाखिला होता है।