सार
JEE Main Result 2025: JEE Main 2025 के सेक्शन 2 में कुछ सवालों पर विवाद के बाद छात्र चिंतित हैं। वहीं NTA ने आश्वासन दिया है कि निष्पक्षता बरती जाएगी और जल्द ही रिजल्ट जारी होगा। जानिए JEE Main NTA मार्किंग स्कीम और गलत सवालों का क्या होता है।
JEE Main Result 2025 Marking Scheme: JEE Main 2025 के सेक्शन 2 एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स और एजुकेशन एक्सपर्ट्स ने हाल ही में कुछ सवालों पर आपत्ति जताई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा में करीब 9 सवाल ऐसे थे जिनमें तथ्यों की गलती या अस्पष्टता देखी गई है। इससे छात्र चिंतित हैं और परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे हैं। लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), जो JEE Main आयोजित करती है, ने साफ कहा है कि फिलहाल प्रोविजनल आंसर की के आधार पर कोई भी नतीजा न निकाला जाए। उन्होंने ये भी कहा कि "कुछ भ्रामक रिपोर्ट्स उम्मीदवारों के बीच बेवजह की घबराहट और भ्रम फैला रही हैं, इनसे दूर रहें।"
JEE Main Exam में गलत सवाल मिलने पर क्या होता है? जानिए पूरा प्रोसेस
सबसे पहले NTA JEE Main Exam की प्रोविजनल आंसर की जारी करता है, जिसमें सभी सवाल, उत्तर और कैंडिडेट्स की रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स दी जाती है। इसके बाद छात्रों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाता है, यानी objection raise करने का समय मिलता है। सभी आपत्तियों की विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा जांच होती है। अगर कोई सवाल या उत्तर वाकई गलत पाया जाता है, तो उसे अंतिम उत्तर कुंजी (Final Answer Key) से हटा दिया जाता है। अगर कोई सवाल गलत साबित होता है या हटाया जाता है, तो उस सवाल के लिए सभी छात्रों को पूरे अंक दिए जाते हैं, चाहे उन्होंने उस सवाल को हल किया हो या नहीं।
JEE Main 2025: मार्किंग स्कीम को भी जानिए
MCQ (Multiple Choice Questions)
- सही उत्तर: +4 अंक
- गलत उत्तर: -1 अंक
- अनउत्तरित सवाल: 0 अंक
- अगर कोई सवाल हटाया गया: सभी को +4 अंक
Numerical Value Questions
- सही उत्तर: +4 अंक
- गलत उत्तर: -1 अंक
- उत्तर नहीं दिया/रिव्यू पर मार्क किया: 0 अंक
- सवाल गलत पाया गया: सभी को +4 अंक
कब आएगा JEE Main 2025 Session 2 का रिजल्ट?
NTA द्वारा आयोजित JEE Main 2025 के सेशन 2 का रिजल्ट जल्द जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि 17 अप्रैल को NTA की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर फाइनल आंसर की जारी किया गया लेकिन फिर कुछ ही देर बाद उसे हटा भी दिया गया। ऐसे में अपने JEE Main रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे छात्रों के असमंज की स्थिति बनी हुई है। मामले परे NTA की आरे से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। JEE Main 2025 Session 2 रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं। अगर आप भी JEE Main 2025 में शामिल हुए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं। NTA ने भरोसा दिलाया है कि हर स्टूडेंट के साथ निष्पक्षता बरती जाएगी और अगर कोई गलती पाई जाती है, तो उसका समाधान सभी के हित में किया जाएगा।