- Home
- Career
- Education
- 10वीं-12वीं के बाद करना चाहते हैं फटाफट जॉब, तो ये टॉप कंप्यूटर कोर्सेज 2025 हैं आपके लिए
10वीं-12वीं के बाद करना चाहते हैं फटाफट जॉब, तो ये टॉप कंप्यूटर कोर्सेज 2025 हैं आपके लिए
Best Computer Courses After 10th 12th 2025: अगर आप 10वीं या 12वीं के बाद जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं, तो जानिए 2025 के टॉप कंप्यूटर कोर्स के बारे में। कम फीस में ज्यादा स्कोप वाले ये शॉर्ट टर्म कोर्स करके अच्छी जॉब के साथ करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

डिजिटल युग में कंप्यूटर कोर्स की डिमांड क्यों है?
आज के दौर में कंप्यूटर की बेसिक समझ होना हर फील्ड में जरूरी हो गया है। डिजिटल इंडिया में तेजी से बढ़ते टेक्नोलॉजी सेक्टर में स्किल्ड लोगों की डिमांड बहुत बढ़ गई है। खास बात ये है कि इन कोर्सेज को घर बैठे ऑनलाइन भी किया जा सकता है और फीस भी ज्यादा नहीं होती। जानिए ऐसे कंप्यूटर कोर्स के बारे में जिसे 10वीं या 12वीं के बाद करके फटाफट करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग: सोशल मीडिया से करियर तक का सफर
अगर आप सोशल मीडिया, ब्लॉगिंग या ऑनलाइन प्रमोशन में रुचि रखते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग आपके लिए बेस्ट है। सिर्फ 3 से 6 महीने के इस कोर्स के बाद आप SEO एक्सपर्ट या डिजिटल मार्केटर बन सकते हैं। शुरुआती सैलरी 15,000 रुपए से 50,000 रुपए तक हो सकती है।
ग्राफिक डिजाइनिंग: क्रिएटिव दिमाग वालों के लिए परफेक्ट
क्रिएटिविटी आपकी ताकत है तो ग्राफिक डिजाइनिंग जरूर ट्राय करें। 6 महीने से 1 साल का यह कोर्स आपको UI, UX डिजाइनिंग और एडवरटाइजिंग की दुनिया में ले जा सकता है। यहां 20,000 रुपए से 60,000 रुपए तक सैलरी मिलने की संभावना रहती है।
वेब डेवलपमेंट: वेबसाइट बनाकर करें मोटी इनकम
6 महीने से 1 साल का यह कोर्स 12वीं या ग्रेजुएट छात्रों के लिए है। इसके बाद आप फ्रंटेंड या बैकेंड डेवलपर बन सकते हैं। इस स्किल की मांग बहुत ज्यादा है और शुरुआती सैलरी 25,000 रुपए से 70,000 रुपए तक होती है।
डाटा एंट्री: जल्दी सीखो, जल्दी कमाओ
10वीं या 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए यह कोर्स आसान और शॉर्ट टर्म ऑप्शन है। 3 से 6 महीने के कोर्स के बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी मिल सकती है, जहां 10,000 रुपए से 25,000 रुपए तक कमा सकते हैं।
टैली और जीएसटी कोर्स: अकाउंटिंग फील्ड में बढ़िया स्कोप
कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए यह कोर्स काफी फायदेमंद है। टैली सॉफ्टवेयर और GST से जुड़े कामों में आप एक्सपर्ट बन सकते हैं। 12,000 रुपए से 30,000 रुपए तक की नौकरी मिल सकती है।
साइबर सिक्योरिटी: हाई-टेक करियर का रास्ता
IT या ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए साइबर सिक्योरिटी एक हॉट फील्ड है। 6 महीने से 1 साल के कोर्स के बाद आप एथिकल हैकर या सिक्योरिटी एनालिस्ट बन सकते हैं। इस प्रोफेशन में 30,000 रुपए से 1 लाख रुपए तक की सैलरी मिलती है।
ऐप डेवलपमेंट: मोबाइल ऐप्स से बनाएं अपना भविष्य
12वीं या डिप्लोमा पास स्टूडेंट्स के लिए यह कोर्स बहुत स्कोप वाला है। Android या iOS ऐप डेवलपमेंट सीखकर आप 25,000 रुपए से 80,000 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।
कंप्यूटर बेसिक कोर्स (CCC): हर सरकारी और प्राइवेट जॉब में काम का
अगर आप बिल्कुल शुरुआत से कंप्यूटर सीखना चाहते हैं तो CCC कोर्स परफेक्ट है। सिर्फ 3 महीने में आप कंप्यूटर ऑपरेटर या ऑफिस असिस्टेंट की जॉब पा सकते हैं। सैलरी 8,000 रुपए से 20,000 रुपए तक होती है।
ये कोर्स कहां से करें?
आप इन कोर्सेज को सरकारी संस्थानों जैसे NIELIT (DOEACC), ITI या NSDC से जुड़े ट्रेनिंग सेंटर्स से कर सकते हैं। साथ ही कई अच्छे प्राइवेट संस्थान भी ऑनलाइन-ऑफलाइन मोड में ये कोर्स कराते हैं।
किसके लिए बेस्ट हैं ये कोर्स?
अगर आप जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं, टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं या फ्रीलांसिंग और स्टार्टअप में करियर बनाना चाहते हैं, तो ये कोर्सेज आपके लिए एक शानदार शुरुआत हो सकते हैं।