सार

IICT Mumbai Details: मुंबई में IIT और IIM की तर्ज पर नया संस्थान 'IICT' खुलेगा, जहां एनीमेशन, गेमिंग और VFX जैसे कोर्स पढ़ाए जाएंगे। 400 करोड़ के बजट से बनने वाले इस संस्थान को गूगल, एप्पल जैसी बड़ी कंपनियां सपोर्ट करेंगी। जानिए इसकी खासियत।

Indian Institute of Creative Technology Mumbai: देश में अब क्रिएटिव और डिजिटल मीडिया की पढ़ाई भी इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट जैसी टॉप क्लास बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने मुंबई में एक नया संस्थान लॉन्च किया है Indian Institute of Creative Technology (IICT)। यह संस्थान IIT और IIM की तर्ज पर बनाया जा रहा है, जहां एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी (AVGC-XR) जैसे फ्यूचरिस्टिक कोर्स पढ़ाए जाएंगे। जानिए इसकी खासियत और छात्रों को इससे क्या फायदा होगा।

IICT Mumbai पर कितना होगा खर्च और कहां बनेगा ये संस्थान?

केंद्र सरकार ने इस नए संस्थान के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। इसकी घोषणा खुद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट के दौरान की। मुंबई में NFDC बिल्डिंग से IICT की शुरुआत होगी, जिसमें एनीमेशन लैब्स, गेमिंग स्टूडियोज, वर्चुअल प्रोडक्शन स्पेस और स्मार्ट क्लासरूम्स जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। भविष्य में इसका 10 एकड़ का बड़ा कैंपस फिल्मसिटी, गोरेगांव में तैयार किया जाएगा। IICT को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, एनविडिया, स्टार इंडिया और एडोबी जैसी ग्लोबल कंपनियां सरकार के साथ मिलकर काम करेंगी। ये कंपनियां टेक्नोलॉजी, ट्रेनिंग और रिसर्च में संस्थान की मदद करेंगी। इस संस्थान की मदद से भारत का मुंबई शहर एशिया का क्रिएटिव कैपिटल बनने की ओर बढ़ेगा। आने वाले समय में यहां से ऐसे प्रोफेशनल्स तैयार होंगे जो एनीमेशन, वीएफएक्स और गेमिंग की दुनिया में ग्लोबल मार्केट को टक्कर देंगे।

IICT Mumbai की 5 खासियतें, जानिए छात्रों को क्या होगा फायदा

IIT-IIM जैसी तर्ज पर बनेगा संस्थान- यह इंस्टीट्यूट क्रिएटिव इंडस्ट्री (Animation, VFX, Gaming) के लिए उसी तरह से टॉप क्लास बनेगा जैसे इंजीनियरिंग के लिए IIT और मैनेजमेंट के लिए IIM हैं। इससे उन छात्रों को फायदा होगा, जो आर्ट और टेक्नोलॉजी दोनों में रुचि रखते हैं और करियर को एक नई दिशा देना चाहते हैं।

₹400 करोड़ का बड़ा बजट- प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्रोजेक्ट के लिए 400 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं, जिससे इसकी सुविधाएं वर्ल्ड क्लास बनेंगी। इससे छात्रों को बिना विदेश गए अपने देश में वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और फैकल्टी मिलेगी।

10 एकड़ में बनेगा हाईटेक कैंपस- मुंबई के गोरेगांव फिल्मसिटी में 10 एकड़ जमीन पर इसका स्थायी कैंपस बनेगा, जो क्रिएटिव इंडस्ट्री का सेंटर है। जहां स्मार्ट क्लासरूम, एडिटिंग स्टूडियो और वर्चुअल प्रोडक्शन लैब होंगी। इससे छात्रों को इंडस्ट्री से सीधे कनेक्शन मिलेगा, जिससे इंटरनशिप और जॉब के शानदार मौके बनेंगे।

दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों से साझेदारी- Google, Apple, Microsoft, Meta, Adobe और NVIDIA जैसी ग्लोबल कंपनियां IICT के साथ मिलकर इसे इंटरनेशनल लेवल का संस्थान बनाने में मदद कर रही हैं। इससे ग्लोबल लेवल पर स्किल डेवेलपमेंट होगा, जिससे छात्रों के लिए इंटरनेशनल जॉब के भी रास्ते खुलेंगे।

AVGC-XR सेक्टर का नेशनल हब बनेगा- IICT को भारत का पहला ऐसा संस्थान बनाया जा रहा है जो Animation, Visual Effects, Gaming, Comics और Extended Reality (AVGC-XR) के टॉप टैलेंट तैयार करेगा। देश में पहली बार इस फील्ड को इतने बड़े पैमाने पर प्लेटफॉर्म मिल रहा है जिससे लाखों युवाओं को रोजगार और करियर के मौके मिलेंगे।