सार

ICAI CA Result January 2025 Out: ICAI ने CA इंटरमीडिएट और फाउंडेशन जनवरी 2025 परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए है। यहां देखें टॉपर्स लिस्ट समेत पूरी डिटेल।

ICAI CA Result January 2025 Declared: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मंगलवार, 4 मार्च को CA इंटरमीडिएट परीक्षा जनवरी 2025 और CA फाउंडेशन परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

ICAI CA रिजल्ट 2025 इंटर परीक्षा टॉपर

आईसीएआई सीए रिजल्ट 2025 में दीपांशी अग्रवाल इंटर कोर्स परीक्षा की टॉपर हैं।

  • फर्स्ट टॉपर- दीपांशी अग्रवाल: 521/600 मार्क्स (86.83%)।
  • सेकंड टॉपर- थोटा सोमनाध शेषाद्रि नायडू : 516/600 मार्क्स (86%)।
  • थर्ड टॉपर- सार्थक अग्रवाल: 515/600 मार्क्स (85.83%)।

CA इंटर ग्रुप 1 रिजल्ट डिटेल

ICAI CA इंटर ग्रुप 1 परीक्षा के लिए कुल 108187 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 15332 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। कुल पास प्रतिशत 14.175 है।

CA इंटर ग्रुप 2 रिजल्ट डिटेल

ICAI CA इंटर ग्रुप 2 परीक्षा में कुल 80368 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 17813 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। कुल पास प्रतिशत 22.16% है।

ICAI CA Result 2025 ग्रुप 1, 2 का ओवर ऑल पास प्रतिशत

वहीं दोनों ग्रुपों के लिए 48261 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 6781 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। कुल पास प्रतिशत 14.05% है।

CA इंटरमीडिएट रिजल्ट और CA फाउंडेशन का रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल

उम्मीदवारों को अपना CA इंटरमीडिएट रिजल्ट रिजल्ट देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा। बिना इन डिटेल्स के रिजल्ट एक्सेस नहीं किया जा सकेगा।

कब हुई थी CA इंटरमीडिएट 2025 परीक्षा?

  • ग्रुप I की परीक्षा: 11, 13 और 15 जनवरी 2025
  • ग्रुप II की परीक्षा: 17, 19 और 21 जनवरी 2025
  • सभी परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थीं।

कब हुआ था CA फाउंडेशन कोर्स का एग्जाम?

आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन कोर्स परीक्षा 12, 16, 18 और 20 जनवरी, 2025 को आयोजित की थी। फाउंडेशन कोर्स पेपर I और II दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और पेपर 3 और 4 दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए गए थे।

ICAI CA इंटरमीडिएट और CA फाउंडेशन एग्जाम रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?

अगर आप अपना CA इंटरमीडिएट रिजल्ट या CA फाउंडेशन एग्जाम रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "ICAI CA Intermediate January 2025 Result" या ICAI CA Foundation January 2025 results लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर लॉगिन करें।
  • स्क्रीन पर आपका CA इंटरमीडिएट या फाउंडेशन एग्जाम रिजल्ट 2025 दिख जाएगा।
  • अब अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।

ICAI CA Foundation January 2025 results direct link to check

ICAI CA Intermediate January 2025 results direct link to check

ICAI CA Inter UNITS result 2025 direct link here

ICAI CA इंटरमीडिएट और CA फाउंडेशन एग्जाम रिजल्ट की अधिक जानकारी कहां मिलेगी?

अगर आपको रिजल्ट या परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए, तो ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर विजिट करें।