सार
RRB ALP CBT 2 Exam Dates Out: रेलवे ALP CBT 2 परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। वहीं JE और अन्य पदों की परीक्षा के लिए नई डेट जल्द घोषित होंगी। जारी जरूरी डेट और लेटेस्ट अपडेट्स।
RRB ALP CBT 2 Exam Dates Announced: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए दूसरे कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT 2) की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके अलावा, जेई (JE), डीएमएस (DMS) और सीएमए (CMA) सहित अन्य पदों के लिए होने वाली CBT 2 परीक्षा को रीशेड्यूल किया गया है। आगे देखिए जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन समेत पूरी डिटेल।
ALP और JE CBT 2 एग्जाम कब है?
- ALP CBT 2 एग्जाम: 19 और 20 मार्च 2024 को होंगे।
- JE और अन्य पदों के लिए CBT 2: नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।
RRB ALP CBT 2 Exam Date and JE 2nd Exam Rescheduled Official Notification Here
RRB ALP CBT 2 exam: एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
- एग्जाम सिटी, डेट और ट्रैवल अथॉरिटी (SC/ST उम्मीदवारों के लिए) की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले RRB की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
- एडमिट कार्ड (E-Call Letter) परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे।
- परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से पहले उम्मीदवारों की आधार कार्ड द्वारा बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसलिए, सभी उम्मीदवारों को अपना ओरिजिनल आधार कार्ड या ई-आधार की प्रिंट कॉपी साथ लानी होगी।
RRB ALP CBT 2 exam को लेकर RRB की सलाह और भर्ती से जुड़ी अहम बातें
- उम्मीदवारों को RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही अपडेट देखने की सलाह दी गई है।
- किसी भी फर्जी वादों या दलालों से सावधान रहें, जो गलत तरीके से नौकरी दिलाने का दावा कर सकते हैं।
- RRB भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होती है और इसमें केवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर चयन होता है।
RRB ALP CBT 2 exam: कितने पदों पर होगी भर्ती
ALP भर्ती के तहत शुरुआत में 5,696 पद थे, लेकिन रेलवे जोन से आई अतिरिक्त मांग के चलते इन्हें 18,799 पदों तक बढ़ा दिया गया। वहीं JE भर्ती के तहत कुल 7,951 पदों के लिए परीक्षा हो रही है। इनमें से 17 पद केमिकल सुपरवाइजर, रिसर्च और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर के लिए हैं। 7,934 पद जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS), केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) के लिए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से जुड़ी सही जानकारी के लिए केवल ऑफिशियल RRB वेबसाइट पर विजिट करें।