CUET UG 2025 Answer Key Objection Last Date: सीयूईटी यूजी 2025 प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 20 जून है, इसलिए इच्छुक छात्र समय रहते ऑब्जेक्शन करें। जानिए रिजल्ट कब आएगा और स्कोर कैसे चेक करें।
CUET UGresult 2025 Update: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 में शामिल हुए लाखों छात्रों के लिए जरूरी अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी की गई प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया अब आखिरी चरण में है। अगर किसी प्रश्न का उत्तर गलत लगता है या आपके पास उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत है, तो आप 20 जून 2025 रात 11 बजे तक ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। CUET UG एग्जाम देशभर की सेंट्रल, स्टेट और कई पार्टिसिपेटिंग यूनिवर्सिटीज में स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होता है। इस साल परीक्षा 13 मई से 3 जून तक चली, जिसमें कुछ छात्रों के लिए 2 और 4 जून को री-टेस्ट भी हुआ। प्रोविजनल आसंर की के बाद अब स्टूडेंट्स को फाइनल आंसर की और रिजल्ट का इंतजार है। जानिए CUET UGresult 2025 कब जारी होगी, क्या है लेटेस्ट अपडेट।
CUET UG प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति कैसे दर्ज करें?
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
- Answer Key Challenge for CUET(UG)-2025 लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- उस प्रश्न का ID चुनें जिस पर आपत्ति है।
- साथ में मान्य स्रोत से प्राप्त प्रूफ या संदर्भ डॉक्युमेंट (जैसे किताब, जर्नल आदि) अपलोड करें।
- हर एक प्रश्न पर आपत्ति के लिए ₹200 शुल्क देना होगा, जो बिना भुगतान के मान्य नहीं होगा।
- आपत्ति दर्ज कराने और भुगतान की अंतिम तारीख 20 जून, रात 11 बजे है।
आप खुद भी ऐसे चेक कर सकते हैं अपना CUET UG स्कोर
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका अनुमानित स्कोर क्या है, तो NTA ने प्रोविजनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट दोनों अपलोड कर दी हैं। जानिए स्कोर कैसे कैलकुलेट करें-
- वेबसाइट पर लॉगिन करें और अपनी सब्जेक्ट वाइज रिस्पॉन्स शीट ओपन करें।
- उस प्रश्न की ID को कॉपी करें जिसका उत्तर चेक करना है।
- Ctrl+F से क्वेश्चन पेपर PDF में वही ID सर्च करें।
- फिर "Chosen Option" और "Correct Option" की तुलना करें।
NTA की मार्किंग स्कीम के अनुसार स्कोर जोड़ें-
- सही उत्तर के लिए +5 अंक
- गलत उत्तर के लिए -1 अंक
- न किए गए प्रश्न पर 0 अंक
CUET UG 2025 रिजल्ट कब आएगा?
NTA द्वारा फाइनल आंसर की और रिजल्ट की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि दोनों एक साथ जल्द ही जारी किए जाएंगे। ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के बाद एक्सपर्ट्स द्वारा सबमिशन्स की समीक्षा होगी और उसी आधार पर फाइनल आंसर की बनेगी।
CUET UG कितने बड़े लेवल की परीक्षा है?
पिछले साल की बात करें तो CUET UG 2024 में 14.9 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। परीक्षा भारत के 379 शहरों में आयोजित हुई थी, जिसमें 26 इंटरनेशनल सेंटर्स भी शामिल थे। CUET UG 2025 देश के सबसे बड़े एंट्रेंस टेस्ट्स में से एक है और इसके नतीजे लाखों छात्रों के करियर को दिशा देने वाले हैं। इसलिए अगर आपको आंसर की में कोई गड़बड़ी लगती है, तो समय रहते आपत्ति जरूर दर्ज कराएं। साथ ही, अपने स्कोर की गणना करके अनुमानित रिजल्ट पर नजर रखें। लेटेस्ट अपडेट के लिए नियमित रूप से cuet.nta.nic.in पर विजिट करते रहें।