QS Rankings 2026: QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में IIT दिल्ली ने 123वां स्थान हासिल किया है। इस बार भारत के 54 संस्थानों को जगह मिली है, लेकिन टॉप 200 में सिर्फ 3 हैं। IIT बॉम्बे 129वें स्थान पर फिसला, जबकि IIT मद्रास ने 47 रैंक की छलांग लगाई।

QS World University Rankings 2026: QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 जारी हो गई है और भारत के लिए यह खबर मिली-जुली रही है। अच्छी बात ये है कि इस साल भारत की 54 यूनिवर्सिटीज को ग्लोबल रैंकिंग में जगह मिली है, जबकि 2014 में सिर्फ 11 संस्थान लिस्ट में थे। इससे भारत चौथे नंबर पर पहुंच गया है। अमेरिका, यूके और चीन के बाद सबसे ज्यादा संस्थानों की भागीदारी भारत की रही। हालांकि, चिंता की बात यह है कि इनमें से सिर्फ 3 संस्थान ही टॉप 200 में जगह बना पाए हैं।

IIT दिल्ली को मिला 123वां स्थान, दो साल में 74 रैंक की छलांग

इस बार IIT दिल्ली ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 123वां स्थान हासिल किया है। ये रैंकिंग 2025 में 150 और 2024 में 197 थी, यानी दो साल में 74 रैंक की छलांग। ये अब भारत का सबसे ऊंची रैंकिंग वाला संस्थान बन गया है। IIT दिल्ली ने कई पैमानों पर अच्छा स्कोर किया है। जिसमें-

  • एम्प्लॉयर रेपुटेशन: ग्लोबल रैंक 50
  • साइटेशन पर फैकल्टी: रैंक 86
  • अकाडमिक रेपुटेशन: रैंक 142

IIT बॉम्बे 129वें स्थान पर फिसला, IIT मद्रास की 47 रैंक की छलांग

पिछले साल नंबर 1 रहने वाला IIT बॉम्बे (रैंक 118) इस बार 129वें स्थान पर फिसल गया। वहीं, IIT मद्रास ने सबको चौंकाते हुए 47 रैंक की छलांग लगाई और अब वह 180वें स्थान पर पहुंच गया है। ये इस साल भारत के लिए सबसे बड़ी छलांगों में से एक है।

QS रैंकिंग में 8 नए भारतीय संस्थानों की एंट्री

इस बार QS रैंकिंग में भारत के 8 नए संस्थानों को पहली बार जगह मिली है, जो किसी भी देश से सबसे ज्यादा हैं। यह दिखाता है कि भारतीय यूनिवर्सिटीज की ग्लोबल पहचान बढ़ रही है।

भारत की टॉप 20 यूनिवर्सिटी: QS रैंकिंग 2026 के अनुसार

MIT ने लगातार 14वीं बार टॉप रैंकिंग पाई है। इस बार इम्पीरियल कॉलेज लंदन ने स्टैनफोर्ड को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

इंडिया रैंकग्लोबल रैंकयूनिवर्सिटीराज्य
1123  IIT Delhiदिल्ली
2129  IIT Bombayमहाराष्ट्र
3180IIT Madrasतमिलनाडु
4=215IIT Kharagpurपश्चिम बंगाल
5=219 IISc Bangaloreकर्नाटक
6222  IIT Kanpurउत्तर प्रदेश
7=328 Delhi Universityदिल्ली
8=334IIT Guwahatiअसम
9=339  IIT Roorkeeउत्तराखंड
10=465 Anna Universityतमिलनाडु
11503  Shoolini Universityहिमाचल प्रदेश
12=556 IIT Indoreमध्य प्रदेश
13=558JNUदिल्ली
14=566 IIT BHU Varanasiउत्तर प्रदेश
15=566  Savitribai Phule Pune Universityमहाराष्ट्र
16=575  Chandigarh Universityपंजाब
17=664 IIT Hyderabadतेलंगाना
18=664 University of Mumbaiमहाराष्ट्र
19=668 i BITS Pilanराजस्थान
20=676 Jadavpur Universityपश्चिम बंगाल

नोट: जिन रैंक्स के आगे "=" लगा है, इसका मतलब है कि वह रैंक दूसरे किसी संस्थान के साथ शेयर की गई है। यानि उस नंबर पर यह यूनिवर्सिटी अकेले नहीं है और भी हैं।

दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी: QS रैंकिंग 2026 के अनुसार

रैंक  यूनिवर्सिटीदेश
1MIT अमेरिका
2Imperial College London यूके
3Stanford University अमेरिका
4University of Oxford यूके
5Harvard University अमेरिका
6University of Cambridge यूके
7ETH Zurich स्विट्जरलैंड
8National University of Singapore (NUS) सिंगापुर
9University College London (UCL) यूके
10Caltech अमेरिका

इस बार QS रैंकिंग में नया क्या है?

इस साल QS ने एक नई कैटेगरी जोड़ी है- International Student Diversity। इसमें यह देखा गया कि किसी यूनिवर्सिटी में कितने और कितने अलग-अलग देशों के स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। अभी इसे स्कोरिंग में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन आने वाले वर्षों में ये एक बड़ा फैक्टर बन सकता है।

QS World University Rankings 2026 Check full list here