CUET UG Result 2025 Kab Aayega: CUET UG 2025 के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना स्कोर ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। जानिए कब आएगा रिजल्ट, कैसे चेक करें और एडमिशन के लिए कितने नंबर चाहिए। पूरी डिटेल।

CUET UG Result 2025 Date: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 में शामिल हुए लाखों छात्रों को अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मई-जून में यह परीक्षा करवाई थी और जून में प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी थी। अब सभी की नजरें CUET UG 2025 रिजल्ट पर टिकी हैं। CUET UG रिजल्ट 2025 की घोषणा जल्द ही ऑफिशियल cuet.nta.nic.in पर की जाएगी। हालांकि रिजल्ट जारी करने की डेट को लेकर अबतक कोई ऑफिशियल अपडेट्स नहीं दी गई है। बता दें कि CUET UG 2025 रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर-की और सब्जेक्ट वाइज टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। ऐसे में छात्रों के मन में यह सवाल भी है कि उन्हें मनपसंद कॉलेज में एडमिशन के लिए कितने नंबर लाने की जरूरत है और उनका स्कोरकार्ड कब तक वैलिड रहेगा। जानिए पूरी डिटेल।

CUET UG 2025 का रिजल्ट कब आएगा?

CUET UG 2025 रिजल्ट जारी करने की तारीख को लेकर ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है, लेकिन NTA कभी भी CUET UG Final Answer Key और Result एक साथ जारी कर सकता है। रिजल्ट cuet.nta.nic.in पर आएगा, जहां छात्र अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

CUET UG 2025 रिजल्ट कैसे चेक करें? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

  • cuet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
  • “CUET UG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
  • एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करें।
  • स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, उसे डाउनलोड करें।
  • छात्र इस बात का ध्यान रखें कि NTA स्कोरकार्ड छात्रों के पास नहीं भेजेगा। उन्हें अपना स्कोरकार्ड केवल वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा।

मनपसंद कॉलेज में एडमिशन के लिए CUET UG 2025 में कितने नंबर चाहिए ?

CUET में पास या फेल जैसा कोई कांसेप्ट नहीं है, लेकिन एडमिशन कटऑफ आपके कोर्स और यूनिवर्सिटी पर डिपेंड करती है। टॉप यूनिवर्सिटीज जैसे DU, BHU, JNU में 950+ स्कोर बहुत अच्छा माना जाता है। अच्छे कॉलेजों में एडमिशन के लिए 700-800 के बीच स्कोर और औसत कॉलेज में एडमिशन के लिए 600-700 स्कोर तक हो सकते हैं। 400 से कम स्कोर वालों के लिए एडमिशन के विकल्प सीमित हो सकते हैं।

CUET UG 2025 स्कोरकार्ड कितने समय तक वैलिड रहेगा?

NTA ने साफ कहा है कि CUET UG का स्कोर केवल 2025-26 के शैक्षणिक सत्र के लिए ही मान्य रहेगा। इसका मतलब है कि इस स्कोर से आप सिर्फ इस साल ही UG कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। अगले साल फिर से CUET देना होगा।

क्या रिजल्ट के बाद आपत्ति दर्ज कर सकते हैं?

NTA ने यह भी साफ किया है कि रिजल्ट फाइनल आंसर-की के आधार पर तैयार होगा और इसके बाद किसी भी तरह की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। यानी, रिजल्ट एकदम फाइनल होगा उसमें कोई बदलाव संभव नहीं होगा।

CUET UG 2025 में टॉपर्स की लिस्ट भी आएगी

NTA की ओर से रिजल्ट के साथ-साथ सब्जेक्ट वाइज टॉपर्स के नाम और उनके स्कोर भी घोषित किए जाएंगे। यह छात्रों को अपनी स्थिति समझने में मदद करेगा।