बिजनेस डेस्क: भारत में 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस होने के बाद भी कई इलाके ऐसे हैं, जहां अभी भी पोस्ट ऑफिस नहीं है। इसलिए भारत में डाकघरों की मांग लगातार बढ़ रही है। इस जरूरत को देखते हुए पोस्टल डिपार्टमेंट 'इंडिया पोस्ट' लोगों को पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी खोलने का और कमाई करने का मौका उपलब्ध कराता है। अगर आप भी यह फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपको केवल 5000 रुपए का मिनिमम सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होगा। कोई भी 18 साल से ऊपर का व्यक्ति आवेदन कर पोस्ट ऑफिस यानि डाक विभाग के आउटलेट अपने राज्य या शहर में शुरू कर सकता है।