Zomato के शेयरों में गुरुवार को तेज़ी देखी गई, NSE पर 4.43% की बढ़त के साथ 256.56 रुपए पर बंद हुआ। मॉर्गन स्टेनली की BUY रेटिंग और बढ़ा हुआ टारगेट प्राइस इसकी मुख्य वजह बताई जा रही है।
Zomato Stock Price: ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Eternal) के शेयरों में गुरुवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। NSE पर स्टॉक 4.43% तेजी के साथ 256.56 रुपए पर क्लोज हुआ। इंट्रा-डे कारोबार के दौरान एक समय शेयर 260.22 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया था। वहीं, निचले स्तर पर ये 247.99 रुपए तक भी गिरा।
क्यों आई जोमैटो के शेयर में तेजी?
जोमैटो के स्टॉक में तेजी की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली द्वारा दी गई BUY रेटिंग है। इसके साथ ही फर्म ने स्टॉक का टारगेट प्राइस अपग्रेड करते हुए 320 कर दिया है, जो कि इसके मौजूदा लेवल से करीब 26% ज्यादा है। मॉर्गन स्टेनली ने कंपनी की कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट और एफिशिएंट कॉस्ट स्ट्रक्चर को देखते हुए इसे खरीदने की सलाह दी है।
1 साल में 23% का रिटर्न दे चुका स्टॉक
जोमैटो के शेयर ने पिछले एक साल के दौरान निवेशकों को करीब 23 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 6 महीने में इसने 22 प्रतिशत और एक हफ्ते में 13 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 304.70 रुपए है। वहीं, 52 हफ्तों का लोएस्ट लेवल 179.33 रुपए है। 5 जून 2025 को कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,47,589 करोड़ रुपए है।
चौथी तिमाही में 39 करोड़ रहा शुद्ध मुनाफा
जोमैटो ने कुछ दिनों पहले ही वित्त वर्ष 2025 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा (कंसोलिडेटेड प्रॉफिट) 39 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर देखें तो इसमें करीब 77 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, चौथी तिमाही के दौरान ऑपरेशन से कंपनी को 5833 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला। पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले इसमें 63.76% की बढ़ोतरी हुई है। जनवरी-मार्च 2024 में कंपनी को 3562 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल हुआ था।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)