घर बैठे कमाओ, Boss को भूल जाओ! ये 5 काम कोई भी कर सकता है
Earn Money Without Skills : क्या आपको भी यही लगता है कि पैसे कमाने के लिए बड़ी डिग्री, स्किल या टेक्निकल नॉलेज की जरूरत है? अगर हैं, तो आपको फिर से सोचने की जरूरत है। 5 ऐसे भी काम हैं जिन्हें कोई भी कर सकता है, सिर्फ स्मार्टफोन और थोड़ा टाइम चाहिए।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
1. सरकारी फॉर्म भरने की सर्विस
PAN, Aadhar, Ration Card, परीक्षा फॉर्म...लोकल में यानी गांव-कस्बे में लोग ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पाते हैं। आप उनकी मदद कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए लैपटॉप- मोबाइल, इंटरनेट चाहिए। हर फॉर्म के 50 से 100 रुपए आराम से कमा सकते हैं। ये धंधा कभी रुकता भी नहीं है।
2. WhatsApp पर ऑर्डर लो, कमिशन पाओ
किसी लोकल डिलीवरी वाले से टाई-अप करके उसके प्रोडक्ट्स जैसे दूध, सब्जी, घर का राशन, फूड्स या कुछ भी वॉट्सऐप पर आसपास के लोगों को भेजकर उनके ऑर्डर ले सकते हैं। आजकल लोगों के पास कहीं जाने-आने का समय नहीं है तो आपका काम बन सकता है। हर ऑर्डर पर 10 से 50 रुपए की कमाई कर सकते हैं। इसमें न कोई इन्वेस्टमेंट चाहिए, न कोई झंझट है और ना ही किसी स्किल की जरूरत।
3. News Shorts बनाओ, पैसे कमाओ
ट्रेंडिंग खबरें (Trending News) लेकर 30 सेकंड का वीडियो बनाएं। Canva से एडिट और AI से वॉइस ओवर करके बिना फेस दिखाए वीडियो तैयार कर सकते हैं। इसे YouTube Shorts पर डालें। अच्छी खासी व्यूज होने पर अच्छी कमाई भी होती है। हर दिन तीन-चार वीडियो डालकर खुद ही अच्छा रिस्पॉन्स पा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए थोड़ा धैर्य की जरूरत है, क्योंकि व्यूज आने में समय भी लग सकता है।
4. Amazon या Flipkart पर री-सेलिंग
अमेजन या फ्लिपकार्ट जैसी साइट्स पर आप रीसेलिंग कर पैसे कमा सकते हैं। इसमें कोई प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं है। इन साइट्स पर अकाउंट बनाकर दूसरों को प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं। हर ऑर्डर पर कमीशन फिक्स होता है, जो आपकी इनकम बन सकता है।
5. ऑनलाइन सर्वे ऐप्स
गूगल ओपनियन रिवॉर्ड्स (Google Opinion Rewards) जैसे ऐप्स पर साइनअप करके छोटे-छोटे सवालों के जवाब देकर पैसे आसानी से कमा सकते हैं। हर सर्वे पर 5 से 50 रुपए तक मिल सकते हैं। इसके अलावा Legit जैसी साइट्स पर कैप्चा (Captcha) भरकर भी पैसा कमा सकते हैं।