₹5000 लगाओ, लाखों कमाओ! जानिए 5 ताबड़तोड़ बिजनेस आइडिया
Business Under ₹5k: अगर आप सोचते हैं कि बिजनेस के लिए लाखों रुपए चाहिए, तो जरा रुकिए...क्योंकि आज हम लाए हैं 5 ऐसे छोटे और कमाल के बिजनेस आइडिया, जिन्हें आप सिर्फ ₹5000 में शुरू कर सकते हैं, वो भी घर बैठे, जो जमकर कमाई करा सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
1. पैकिंग एंड लेबलिंग सर्विस
E-commerce कंपनियों और लोकल ब्रांड्स को घर से पैकिंग और लैबलिंग का काम देकर मोटी कमाई की जा सकती है। 5,000 रुपए में टेप, बॉक्स और स्केलिंग मशीन ले सकते हैं। इसके लिए Amazon, Flipkart या लोकल मैन्युफैक्चरर से संपर्क करें। इसका मुनाफा हर पैक पर 2 से 5 हजार रुपए तक हो सकता है।
2. होममेड स्नैक्स बिजनेस
चिप्स, नमकीन, भुजिया या घर की बनी कुकीज की डिमांड हमेशा रहती है। सिर्फ 5 हजार रुपए में सामान, पैकिंग पाउच और बैनर तैयार हो सकता है। Instagram, WhatsApp और लोकल दुकानों से इसकी शुरुआत कर सकते हैं। इसका मार्जिन आराम से 40-50% तक हो सकता है।
3. पर्सनलाइज्ड गिफ्ट आइटम्स
आजकल हर कोई कुछ यूनिक चाहता है। कस्टम मग, टी-शर्ट, की-चेन जैसे प्रोडक्ट्स की खूब डिमांड है। 5,000 रुपए लगाकर मटेरियल और प्रिंटिंग सर्विस से पार्टनरशिप कर सकते हैं इंस्टाग्राम या अन्य प्लेटफॉर्म पर अपना काम शुरू कर सकते हैं। इसका प्रॉफिट कस्टमर डिपेंडिंग होता है। कई बार तो 100% तक भी प्रॉफिट हो सकता है।
4. प्रोडक्ट फोटोग्राफी और रील एडिटिंग
अगर आपके पास स्मार्टफोन और थोड़ा क्रिएटिव माइंड है तो ये बिजनेस आपके लिए ही है। सिर्फ 5,000 में लाइट, बैकड्रॉप और Canva Pro जैसे टूल्स ले सकते हैं। छोटे ब्रांड्स के लिए आप फोटो और रील्स बना सकते हैं। हर रील और फोटोशूट पर 300 से 2,000 रुपए तक कमा सकते हैं।
5. माइक्रो कोर्स या ई-बुक्स बनाना
अगर आपको किसी सब्जेक्ट या सेक्टर की अच्छी नॉलेज है, जैसे कुकिंग, फाइनेंस या इंग्लिश तो इसे माइक्रो कोर्स या ई-बुक में बदलकर पैसे कमा सकते हैं। सिर्फ 5,000 रुपए में कैनवा (Canva) और गूगल डॉक्स (Google Docs) जैसे प्लेटफॉर्म से इसकी शुरुआत कर सकते हैं। Gumroad और इंस्टाग्राम पर हर सेल पर 80-90% तक इनकम कर सकते हैं।