सार

Yes Bank ने दिसंबर तिमाही में 164.5% का मुनाफा कमाया है। बैंक का नेट प्रॉफिट ₹612.27 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है। बैंक को हुए तगड़े मुनाफे का असर सोमवार को स्टॉक पर नजर आ सकता है।

बिजनेस डेस्क। लंबे वक्त से सुस्त नजर आ रहे यस बैंक के शेयर में सोमवार 27 जनवरी को तेजी देखने को मिल सकती है। इसकी सबसे बड़ी वजह कंपनी के तिमाही नतीजे हैं। 25 जनवरी को बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें यस बैंक को 164.5% का मुनाफा हुआ है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक ने 612.27 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में ये आंकड़ा 231.46 करोड़ रुपये था।

तिमाही आधार पर बैंक के नेट प्रॉफिट में 10.7% का इजाफा हुआ है। पिछली तिमाही में बैंक का मुनाफा 553 करोड़ रुपए रहा था। तीसरी तिमाही में यस बैंक का स्टैंडअलोन NII सालाना आधार पर 10.2 प्रतिशत बढ़कर 2224 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसके अलावा बैंक का PPOP साल दर साल आधार पर 24.9 प्रतिशत बढ़कर 1079 करोड़ रुपये हो गया है।

मल्टीबैगर का बाप! शेयर जिसने चुटकियों में 1 लाख के बना दिए 423 करोड़

बैंक की कुल आय में 14% का इजाफा

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में Yes बैंक की कुल इनकम सालाना आधार पर 14.20 प्रतिशत बढ़कर 9341 करोड़ रुपए रही, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 8,179 करोड़ से 1162 करोड़ रुपए ज्यादा है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक की कुल इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 12.09% बढ़कर 7829 करोड़ रुपए रही। वहीं, पिछले साल ये 6984 करोड़ रुपए रही थी।

शुक्रवार को गिरावट पर बंद हुआ था स्टॉक

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को यस बैंक का शेयर 1.19% गिरकर 18.25 रुपए पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में यस बैंक का शेयर 25.87% और एक साल में 27% तक गिरा है। हालांकि, अच्छे तिमाही नतीजों की बदौलत इसमें तेजी देखने को मिल सकती है। निचले लेवल पर इस स्टॉक में की गई खरीदारी फ्यूचर में करोड़पति बना सकती है। शुक्रवार को स्टॉक 1.25% टूटकर 18.24 रुपए पर बंद हुआ। स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 32.85 रुपए, जबकि लो लेवल 17.06 रुपए है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 57,187 करोड़ रुपए है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें : 

चुटकियों में मालामाल! चंद घंटे और Tata के इस शेयर ने हिला दिया बाजार

शेयर नहीं ब्रह्मस्त्र! 5 साल में 77 गुना पैसा, खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले