Yes Bank Share में आया जापानी तड़का! जानें Buy करें या Wait?
Yes Bank Share Buy or Wait : जापान की दिग्गज फाइनेंशियल कंपनी SMBC ने ₹14,000 करोड़ की मोटी रकम लगाकर Yes Bank में 20% हिस्सेदारी खरीद ली है। इससे बाजार में हलचल तेज हो गई है। शेयर ने ब्रेकआउट दिया, वॉल्यूम में उछाल आया है। जानिए अब क्या करें...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
Yes Bank Share रॉकेट मोड में है
जापान की दिग्गज फाइनेंशियल कंपनी SMBC ने ₹14,000 करोड़ की मोटी रकम लगाकर Yes Bank में 20% हिस्सेदारी खरीद ली है। इससे बाजार में हलचल तेज हो गई है। एक तरह से SBI की रिस्क कवर भूमिका खत्म हो गई है। अब SMBC ग्लोबल टच, ट्रेड फाइनेंस, इंटरनेशनल बिजनेस और कैश मैनेजमेंट में बूस्ट दे सकता है। इस खबरे से शेयर ने ब्रेकआउट दिया, वॉल्यूम में उछाल आया है।
डील से यस बैंक को कितना फायदा
SMBC के आने से Yes Bank को इंटरनेशनल एक्सेस, सिंडिकेटेड लोन, रिटेल बैंकिंग में ग्रोथ, आसान फंडिंग का रास्ता मिलेगा। बैंक का 13% हिस्सा SBI बेच रहा है। बचे हुए 7% HDFC, ICICI, Axis समेत कई प्राइवेट बैंक बेच रहे हैं। जो पैसा आएगा उससे दूसरे बैंकों को भी फायदा होगा।
Yes Bank Share Price
Sumitomo Mitsui की बड़ी डील के बाद यस बैंक के शेयर में लगातार दूसरे कारोबारी दिन जबरदस्त उछाल आया है। सोमवार, 12 मई की सुबह 10.30 बजे तक शेयर 2.05% की रैली के साथ 20.43 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले शेयर 11% उछला, लेकिन फिर मुनाफावसूली आ गई। यानी बाजार सस्पेंस में है।
Yes Bank Share Price Target
टेक्निकल ब्रेकआउट से यस बैंक स्टॉक में अलग ही तेजी है। कुछ मार्केट एनालिस्ट्स ने इसका अगला पड़ाव 21–21.5 रुपए होने की उम्मीद जताई है। सपोर्ट लेवल 18.45 रुपए का है, इसके नीचे गया तो खतरा हो सकता है, वरना तेजी बरकरार रह सकती है।
Yes Bank Share: अब क्या करें
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, यस बैंक के पास कोई प्रमोटर नहीं हैं। 62 लाख रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 22.55% है। अगर शॉर्ट टर्म में खेलना है तो 18.45 रुपए के ऊपर ही एंट्री ले सकते हैं। लॉन्ग टर्म में SMBC की एंट्री पॉजिटिव संकेत हो सकती है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।