2.50 रु वाले शेयर ने पकड़ी ऐसी रफ्तार, 1 लाख को बना दिया 5 Cr
Multibagger Stock: शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल रहा। इस दौरान एक मल्टीबैगर स्टॉक में भी तेजी देखने को मिली। इस शेयर ने कुछ सालों में निवेशकों को मालामाल बना दिया है। मई 2024 में इसकी कीमत सिर्फ 2.50 रु थी, जो 1,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
1 लाख को बनाए करीब ₹5 करोड़
शेयर मार्केट में कम दाम के शेयर (Penny Stocks) अक्सर हाई रिस्क माने जाते हैं, लेकिन डायनकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड (Dynacons Systems & Solutions Ltd) के रिटर्न ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने मई 2014 में इस स्टॉक में सिर्फ 1 लाख रुपए लगाए होते, तो आज उसके पास 4.72 करोड़ यानी करीब 5 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की वैल्थ होती।
Dynacons Systems & Solutions Share Price
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 2 मई को डायनकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर में उछाल देखने को मिला। यह शेयर 1.06% बढ़कर 1,064 रुपए पर बंद हुआ। पिछले कुछ सालों में इसने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
Dynacons Systems & Solutions Share Performance
डायनकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस के शेयर ने कुछ सालों में जबरदस्त परफॉर्म किया है। मई 2014 में इस शेयर की कीमत महज 2.50 रुपए थी, जो अप्रैल 2025 में 1,181 रुपए पर पहुंच गई। इस तरह कुल रिटर्न 46,740% का रहा। इस 11 साल में इस शेयर ने 1 लाख रुपए को 4.72 करोड़ रुपए में बदल दिया।
किस साल कितना रिटर्न
डायनकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1,736.90 रुपए और 52 वीक लो लेवल 926.90 रुपए है। साल 2024 में इस शेयर में 23% की गिरावट आई थी। पिछले एक साल में यह 13.39% तक फिसल चुका है। 5 साल में इसका रिटर्न 6,187% तक रहा है।
डायनकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड क्या करती है
डायनकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड एक IT इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो क्लाउड सर्विसेज, साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस, डेटा सेंटर मैनेजमेंट, AI बेस्ड टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट्स और 5G इंटीग्रेशन सर्विसेस का काम करती है। कंपनी के क्लाइंट्स में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), IBM, और कई सरकारी संस्थान शामिल हैं। अभी कंपनी 5G और AI प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही है, जिससे फ्यूचर की ग्रोथ काफी मजबूत दिख रही है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।