- Home
- Business
- Money News
- छुट्टियों में घूमते हुए पैसे कमाओ, ये 1 Hidden ट्रिक से Travel भी और Earning भी
छुट्टियों में घूमते हुए पैसे कमाओ, ये 1 Hidden ट्रिक से Travel भी और Earning भी
Travel and Earn Money: गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं। जिसे देखो वो ही घूमने का प्लान बना रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग पैसों की कमी की वजह से ट्रिप प्लान नहीं कर पा रहे हैं। उनके लिए हम ऐसा धांसू तरीका लेकर आए हैं, जो घूमने के साथ कमाई भी करा सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
छुट्टियों में घूमने के साथ कमाई
समर वेकेशन में सिर्फ खर्च करके घूमते हैं तो आपको कमाई का तरीका भी जानना चाहिए। एक Hidden ट्रिक से आपकी ट्रिप आपके लिए कमाई का जरिया भी बन सकती है। बस एक बार शुरू करने की देरी है, इसके बाद ट्रैवलिंग और इनकम दोनों साथ-साथ हो सकती है।
क्या है ये हिडन ट्रिक
इस ट्रिक का नाम 'Travel Affiliate Earning' है। मान लीजिए आप शिमला, गोवा या केरल घूमने जा रहे हैं। उसी दौरान आपने होटल, फ्लाइट या एक्टिविटी बुकिंग की लिंक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिए। किसी ने उन लिंक से बुकिंग कर ली तो आपको कमीशन मिल सकता है। सिर्फ एक क्लिक से 500 से 5,000 रुपए तक की कमाई हो सकती है।
Travel Affiliate Earning: कहां से शुरू करें
मेक माय ट्रिप (MakeMyTrip), Goibibo और Booking.com जैसे साइट्स पर अफिलिएट (Affiliate) बनें। अपनी ट्रिप का प्लान और लिंक इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप स्टेटस, ट्रैवल ब्लॉग, फेसबुक ग्रुप्स पर शेयर करें। जब कोई उस लिंक से बुकिंग करता है, तो आपको पैसे मिलते हैं।
ये ट्रिक क्यों अच्छा है
लोग ट्रैवल को सिर्फ खर्च ही मानते हैं, लेकिन असल में ये एक कमाई का तरीका भी बन सकता है। आप घूमिए, फोटोज डालिए और दूसरों को अपना लिंक शेयर कर बुकिंग कराइए। आपका मजा, उनका फायदा और आपकी कमाई सब एक साथ होगी।
Travel Affiliate Earning: ज्यादा स्मार्ट बनाएं
अगर आप थोड़ा और स्मार्ट बनना चाहते हैं और ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो अपनी ट्रिप के वीडियो Youtube पर डालिए और डिस्क्रिप्शन में अपने अफिलिएट लिंक जोड़िए। अब जो भी उसे देखेगा और आपका कस्टमर बनेगा तो कमाई बढ़ेगी।