'शादी सीजन' में गांव से करें 5 काम, हर महीने कमाएं ₹1 लाख से ज्यादा
Village Business Ideas : शादी का सीजन मतलब गांव में खूब धूमधड़ाका। बैंड-बाजा, टेंट, मेहंदी से लेकर डीजे तक हर चीज की डिमांड एकदम पीक पर होती है। और इसी में छुपा है शानदार कमाई का मौका। आइए जानते हैं 5 ऐसे काम जो ₹1 लाख या ज्यादा कमाई करा सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
1. घरों में सजावट और लाइटिंग सर्विस
आजकल हर कोई चाहता है कि उनकी शादी एकदम 'Instagram-worthy' सी लगे। गांव में भी शादी की सजावट पर अब लोग पैसा खर्च करने लगे हैं। अगर आपके पास रंग-बिरंगी लाइटें, फूलों की सजावट या सजावटी पर्दे वगैरह का सेटअप है, तो आप यह सर्विस गांवों में देना शुरू कर सकते हैं। एक शादी में आप 5 से 10 हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं।
2. शादी के कपड़ों और जूलरी का रेंटल बिजनेस
गांव में लोग अब ब्रांडेड कपड़े और गहने खरीदने की बजाय किराए पर लेना पसंद कर रहे हैं। आप ब्राइडल ड्रेस, शेरवानी, कुर्ता-पायजामा, ज्वेलरी जैसे आइटम्स खरीद कर किराए पर देना शुरू करें। 10 आइटम्स से शुरुआत करके आप हर महीने 40-50 हजार रुपए तक आराम से बना सकते हैं।
3. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी
शादी की यादें हर कोई संभाल कर रखना चाहता है। गांव में भी अब प्रोफेशनल फोटोग्राफर की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। आप स्मार्टफोन से स्टार्ट कर सकते हैं और धीरे-धीरे कैमरा, एडिटिंग सॉफ्टवेयर लेकर प्रोफेशनल सर्विस देना भी शुरू कर सकते हैं।
4. DJ और म्यूजिक सिस्टम सर्विस
अगर आपके पास बेसिक साउंड सिस्टम और डीजे सेटअप है, तो शादी और मेहंदी जैसे फंक्शन में आपको फ्री तो नहीं रहने वाले हैं। आपको लगातार बुकिंग मिल सकती है। गांवों में डीजे की जबरदस्त डिमांड होती है। सिर्फ एक रात के लिए डीजे का 3000-8000 रुपए तक चार्ज किया जाता है।
5. कैटरिंग सर्विस
अगर आप अच्छा खाना बना लेते हैं या आपके पास 2-3 लोगों की टीम है, तो शादी में खाना बनाना और सर्व करना बहुत फायदेमंद बिजनेस है। हर फंक्शन में आपको 10,000 से 25,000 रुपए तक की कमाई करा सकते हैं। बस सफाई, टेस्ट और टाइम का ध्यान रखना पड़ता है।
कितनी हो सकती है कमाई
अगर आप शादी के सीजन में 15-20 बुकिंग्स भी कर लेते हैं, तो आराम से 1 लाख रुपए या उससे ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं है। शुरुआत छोटे स्तर से भी कर सकते हैं।