Defence का King: हर शेयर पर ₹1500 का फायदा, एक्सपर्ट बोले- Don't Miss
Top Defence PSU Stock : डिफेंस सेक्टर की पावरफुल कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का शेयर चौथी तिमाही दमदार नतीजों के बाद से ही मार्केट ऐनालिस्ट्स की नजर में है। 6 ब्रोकरेज फर्म इस पर बुलिश हैं और BUY रेटिंग देते हुए बड़ा टारगेट दिया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
HAL Share Price
पिछले हफ्ते हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर ने करीब 14% की छलांग लगाई, जो मार्च 2024 के लो से 68% तक की रिकवरी है। इस तरह जिसने इस शेयर को नीचे पकड़ा, उसका जैकपॉट लग गया। हालांकि, सोमवार, 19 मई की दोपहर 1 बजे तक इस शेयर 1.58% की गिरावट आई और यह 5,046.80 रुपए की रेंज में है।
HAL Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने इस शेयर पर सबसे बड़ा टारगेट दिया है। Antique ने HAL शेयर का टारगेट 6,545 रुपए कर दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 1,500 रुपए ज्यादा है। मतलब यहां शेयर खरीदने पर इतना प्रॉफिट हो सकता है। ब्रोकरेज का कहना है कि Tejas Mk-1A प्रोग्राम में इंजन सप्लाई की चुनौतियों के बावजूद इस सरकारी डिफेंस कंपनी का परफॉर्मेंस टॉप क्लास रहा है। कंपनी का मार्जिन अनुमानित 29% की बजाय 38.6% रहा और नेट प्रॉफिट में 46% की दमदार ग्रोथ आई।
Hindustan Aeronautics Share Future
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी एचएएल शेयर पर अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए 6,475 रुपए का टारगेट दिया है, जो करंट प्राइस से 27% से भी ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही के EBITDA और मार्जिन, दोनों उम्मीद से बेहतर रहे। FY26 के लिए 8-10% की रेवेन्यू ग्रोथ थोड़ी कंजर्वेटिव लग सकती है लेकिन फंडामेंटली कंपनी काफी ज्यादा मजबूत है।
बाकी ब्रोकरेज भी लुटा रहे प्यार
चार अन्य ब्रोकरेज फर्म भी HAL शेयर पर बुलिश हैं। ICICI Securities ने 6,150 का टारगेट दिया है। इसके अलावा Nirmal Bang ने 6,140, जेपी मॉर्गन ने 6,105 और Nuvama ने 6,000 रुपए का टारगेट दिया है। जेपी मॉर्गन का कहना है कि HAL को अगले 1-2 साल में 1 लाख करोड़ तक के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है, जो इसका फ्यूचर को बेहतर बनाते हैं।
HAL Share Performance
इस शेयर के पिछला परफॉर्मेंस बेहद दमदार रहे हैं। इसका 52 वीक होई लेवल 5,675 रुपए और मार्च 2024 का लो 3,045 रुपए है। पिछले तीन महीने में शेयर ने 68% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। एक साल में 11% से ज्यादा, 2 साल में 230% और 3 साल में 540% से ज्यादा का रिटर्न रहा है। डिफेंस सेक्टर का फोकस, सरकार का सपोर्ट और HAL की पकड़ तीनों इसे लॉन्ग टर्म के लिए सॉलिड कंटेंडर बनाते हैं।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।