सार

टाटा पावर का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1188 करोड़ हुआ। शेयर में तेजी देखी गई और स्टॉक ₹362.15 पर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले कुछ महीनों में शेयर ₹400 के पार जा सकता है।

Tata Power Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने मंगलवार 4 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 10% बढ़कर 1188 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में Tata power को 1076 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। वहीं, पिछली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर के मुकाबले कंपनी का प्रॉफिट 9% बढ़ा है। दूसरी तिमाही में कंपनी को 1093 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

Tata Power के रेवेन्यू में भी बढ़त

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान टाटा पावर के रेवेन्यू में भी इजाफा हुआ है। इस दौरान ऑपरेशन से रेवेन्यू 5% बढ़कर 15,391 करोड़ रुपए पहुंच गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में ये 14,651 करोड़ रुपए ही था।

प्रॉफिट बढ़ते ही Tata Power के शेयर ने दिखाया दम

Tata Power कंपनी के प्रॉफिट में उछाल के साथ ही इसके शेयर ने भी दम दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार 4 फरवरी को शेयर 2.06 प्रतिशत तेजी के साथ 362.15 रुपए पर क्लोज हुआ। इंट्रा-डे के दौरान एक समय स्टॉक 363.50 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया था। इसके साथ ही कंपनी के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी देखी गई और ये 1,15,719 करोड़ रुपए पहुंच गया।

शेयर नहीं लॉटरी! 47 रुपए वाले Stock ने 2 साल में बनाया करोड़पति

गिरावट के बाद अब उड़ने को तैयार है Stock

टाटा पावर के शेयर की बात करें तो पिछले 6 महीने में ये स्टॉक 17% तक टूट चुका है। वहीं, एक महीने में इसने 4.44% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। एक साल में स्टॉक 8 प्रतिशत तक नीचे आया है। हालांकि, तिमाही नतीजों में शानदार मुनाफे के बाद स्टॉक में हलचल तेज हुई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले कुछ महीनों में शेयर 400 रुपए के स्तर को छू सकता है। बता दें कि स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 494.85 रुपए, जबकि लो लेवल 338.50 रुपए है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें :

कुत्ता, जिसकी कीमत में आ जाएंगी 20 मर्सडीज...जानें किसके पास

खुलने से पहले ही पैसा बरसाने तैयार ये शेयर! जानें हर Stock पर होगा कितना मुनाफा