भारत-पाक तनाव में धूम मचा रहा ये TATA STOCK, बना प्रॉफिट किंग!
Tata Stock to Buy: भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट है। कई स्टॉक्स लाल निशान पर हैं लेकिन टाटा ग्रुप के टाइटन का शेयर बंपर रिटर्न दे रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

टाइटन का Q4 रिजल्ट्स
जनवरी-मार्च तिमाही में टाइटन की कंसोलिडेटेड इनकम में 22.5% का शानदार ग्रोथ दर्ज हुआ। इसका EBIT मार्जिन 10.5% रहा, और नेट प्रॉफिट में भी करीब 13% की बढ़ोतरी देखने को मिली। इस समय टाइटन का शेयर 3363 रुपए के आसपास ट्रेड हो रहा है।
Titan Share Price
टाटा ग्रुप के टाइटन का शेयर शुक्रवार, 9 मई को शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद धूम मचा रहा है। सुबह 10 बजे तक यह शेयर 3.97% की तेजी के साथ 3,502.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक को लेकर नए टारगेट दिए हैं।
Titan Share Price Target
टाइटन के शानदार रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म इस पर बुलिश हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने टाइटन में निवेश की सलाह दी है और इसका टारगेट 3,900 रुपए से बढ़ाकर 4,100 रुपए कर दिया है। CITI ने 3,800 रुपए का टारगेट दिया है।
टाइटन के शेयर के नए टारगेट
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज, Macquarie और मॉर्गन स्टैनली जैसी प्रमुख ऐनालिस्ट फर्म्स ने भी टाइटन के स्टॉक पर अपनी राय दी है। Macquarie ने 4,000 रुपए का टारगेट और Morgan Stanley ने 3,876 रुपए का टारगेट सेट किया है। जेफरीज ने होल्ड की रेटिंग देते हुए 3,600 का टारगेट दिया है।
Titan Share Price High/Low
टाइटन के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 3,866 रुपए और लो लेवल 2,947 रुपए है, जहां शेयर पिछले महीने अप्रैल के पहले हफ्ते में पहुंचा था। FY25 के दौरान टाइटन का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। रेवेन्यू में 21.7% की वृद्धि हुई, जो 57,818 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। हालांकि, नेट प्रॉफिट में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन कंपनी का कुल प्रदर्शन संतोषजनक रहा।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।