Titan Stock Price: टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयर निवेशकों को अक्सर मालामाल करते हैं। फिर चाहे TCS हो या TATA Motors, कंपनी के कुछ स्टॉक्स पर इन्वेस्टर्स आंख मूंदकर भरोसा करते हैं। टाटा ग्रुप की कंपनी Titan के शेयरों ने भी निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कमा कर दिया है। टाइटन के शेयर ने 7 साल में निवेशकों को करीब 35 गुना रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं कैसे?
Titan कंपनी का शेयर सितंबर, 2015 में महज 77 रुपए के लेवल पर था। वहीं 7 साल बाद अब अगर इस शेयर की कीमत पर नजर डालें तो ये 2745 रुपए पर पहुंच गया है। यानी पिछले 7 सालों में शेयर की कीमत करीब 35 गुना बढ़ चुकी है। हाल ही में टाइटन कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें उसे तगड़ा मुनाफा हुआ है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है।
7 साल पहले लिए होते Titan के 1000 शेयर तो होता इतना मुनाफा
अगर किसी शख्स ने 7 साल पहले यानी 2015 में टाइटन कंपनी के 1000 शेयर लिए होते तो उस वक्त उसे ये 77000 रुपए में मिलते। वहीं आज उन शेयरों की कीमत 27.50 लाख होती। बता दें कि शुक्रवार 5 मई को कंपनी के शेयर 2.73% तेजी के साथ 2745 के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
Titan के शेयर ने बनाया इतने रुपए का हाई :
Titan के शेयरों की बात करें तो इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 2791 रुपए का है। वहीं शेयर ने 1825 का लो लेवल छुआ है। टाइटन के शेयरों में तेजी के चलते इसका मार्केट कैप 243,524 करोड़ रुपए हो गया है। बता दें कि पिछले एक साल के दौरान Titan कंपनी के शेयरों में करीब 16 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।
रेखा झुनझुनवाला के पास Titan के 4,69,45,970 शेयर
बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 4 करोड़ 69 लाख 45970 शेयर हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो टाइटन कंपनी के शेयरों में आई तेजी के बाद रेखा झुनझुनवाला के शेयरों का भाव करीब 12886 करोड़ रुपए हो गया है। बता दें कि 20 साल पहले यानि 2003 में टाइटन के शेयरों की कीमत महज 3 रुपए थी।
ये भी देखें :
आखिर क्यों गिर रहा HDFC Bank का शेयर, इन्वेस्टर्स को लगी 64000 करोड़ रुपए की चपत