सार

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद TCS ने ₹60,169 करोड़ का मुनाफा कमाया। HDFC बैंक को भारी नुकसान हुआ, जबकि HCL और Infosys जैसी कंपनियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

बिजनेस डेस्क। बीते हफ्ते के आखिरी दिन 10 जनवरी को सेंसेक्स 241 जबकि निफ्टी 95 अंक टूटकर बंद हुआ। पूरे सप्ताह ही बाजार में गिरावट का दौर चलता रहा, जिसकी बदौलत देश की दिग्गज कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि, गिरावट के बाद भी TATA ग्रुप की एक कंपनी ऐसी है, जिसे 60169 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ।

TCS की वैल्यू 60,169 करोड़ रुपए बढ़ी

पिछले हफ्ते टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें उसे शानदार मुनाफा हुआ है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में जबर्दस्त खरीदारी देखी गई, जिसकी बदौलत शुक्रवार को स्टॉक 5.62% तेजी के साथ 4265.65 रुपए पर क्लोज हुआ। तेजी की बदौलत कंपनी के मार्केट कैप में 60,169 करोड़ रुपए की बढ़त देखी गई और इसके साथ ही ये 15,43,349 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया।

नौकरी बदल रहे हैं? PF से जुड़ा ये काम भूल गए तो पड़ेगा पछताना!

इन कंपनियों को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

TCS के अलावा पिछले हफ्ते जिन कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ, उनमें HCL 13121 करोड, इन्फोसिस 11792 करोड़, एयरटेल 8999 करोड़, और हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड 8564 करोड़ रुपए रहीं। HCL टेक के शेयर में तेजी के चलते इसका मार्केट कैप उछलकर 5.42 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

सबसे ज्यादा घाटे में रहीं ये 5 कंपनियां

एक तरफ जहां TCS जबर्दस्त मुनाफे में रही तो वहीं, दूसरी ओर HDFC बैंक को तगड़ा झटका लगा। कंपनी के मार्केट कैप में 70479 करोड़ रुपए की कमी आई और ये घटकर 12.67 लाख करोड़ रुपए रह गया। इसके अलावा जिन कंपनियों को भारी नुकसान हुआ, उनमें आईटीसी 46481 करोड़, SBI 44935 करोड़, रिलायंस इंडस्ट्रीज 12179 करोड़ और ICICI बैंक 11877 करोड़ शामिल हैं।

ये भी देखें : 

लाडली बहना योजना: कट गया आपका भी नाम! कहां और कैसे करें शिकायत

45 रुपए के शेयर ने दिया 2600 गुना रिटर्न, कहानी देश के सबसे महंगे Stock की