Tata का जैकपॉट स्टॉक...हर शेयर पर कमाओ ₹3000!
Tata Multibagger Stock: टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर स्टॉक अब फिर से रिटर्न मशीन बनने वाला है। मार्केट एनालिस्ट्स इस शेयर पर बुलिश हैं और दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज हाउसेस को उम्मीद है कि हर शेयर पर 3,000 रुपए से ज्यादा का प्रॉफिट हो सकता है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
Tata Group का मल्टीबैगर स्टॉक
टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) के जनवरी-मार्च तिमाही के रिजल्ट आने के बाद से ही ब्रोकरेज फर्म शेयर पर बुलिश हैं। उनका मानना है कि शेयर पर अभी दांव लगाने वालों को लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न मिल सकता
Trent Share Price
बुधवार, 30 अप्रैल को ट्रेंट का शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। सुबह 10.30 बजे तक इसमें 3.44% की गिरावट आ चुकी है और यह 5,206 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। यहां से शेयर में करीब 60% तक की तेजी आ सकती है।
Trent Share Price
बुधवार, 30 अप्रैल को ट्रेंट का शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। सुबह 10.30 बजे तक इसमें 3.44% की गिरावट आ चुकी है और यह 5,206 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। यहां से शेयर में करीब 60% तक की तेजी आ सकती है।
Trent Ltd की चौथी तिमाही का रिजल्ट कैसा रहा
टाटा ट्रेंट लिमिटेड की चौथी तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ 28% बढ़कर 4,334 करोड़ रुपए पहुंच गया है। प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) 44% बढ़कर 453 करोड़ परपहुंचा है। FY25 में ओवरऑल रेवेन्यू ग्रोथ 39% और PBT 56% रहा है। चौथी तिमाही में फैशन पोर्टफोलियो का सेल्स ग्रोथ डबल डिजिट में पहुंच गया है। कंपनी का ऑनलाइन रेवेन्यू 43% बढ़ा है।
ट्रेंट स्टोर्स की संख्या कितनी है
मौजूदा समय में ट्रेंट के फैशन स्टोर्स की संख्या 1,000 से ज्यादा हो गई है। FY25 में 40 Westside और 244 Zudio के नए स्टोर कंपनी ने खोले हैं। 31 मार्च 2025 तक Westside के 248 और Zudio के 765 स्टोर्स हैं। इसके अलावा 30 अन्य स्टोर्स भी हैं। यह ग्रुप देश के 242 शहरों में है।
Trent Share Price Target
चौथी तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल ने ट्रेंट के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 8,300 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 3,117 रुपए ज्यादा है। इस तरह हर शेयर पर निवेशकों को 3,000 रुपए से ज्यादा का प्रॉफिट हो सकता है। इसके अलावा ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैश ने 6,970 और सिटी ने 7,600 रुपए का टारगेट दिया है। एनालिस्ट Bernstein ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए 6,500 और Macquarie ने 7,200 रुपए टारगेट प्राइस तय किया है।
Trent Share High/Low
टाटा ग्रुप के शेयर ट्रेंट का लाइफ टाइम हाई अक्टूबर, 2024 में आया था। तब यह शेयर 8,345 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। इस साल 7 अप्रैल को शेयर 4,488 रुपए पर आ गया था, जो इसका लो लेवल है। अभी शेयर 5,200 की रेंज में ट्रेड कर रहा है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।