हर शेयर पर ₹56 डिविडेंड देगी ये कंपनी, आपके पोर्टफोलियो में शेयर है या नहीं!
Bajaj Finance Q4 Results: बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी को 4480 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो पिछले साल की समान तिमाही से 17% ज्यादा है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
Bajaj Finance को चौथी तिमाही में तगड़ा मुनाफा
नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में शानदार मुनाफा कमाया है। कंपनी अपने मुनाफे का एक हिस्सा डिविडेंड के तौर पर शेयरहोल्डर्स में भी बांटने जा रही है।
पिछले साल की तुलना में टोटल इनकम 24% बढ़ी
चौथी तिमाही के दौरान बजाज फाइनेंस की टोटल इनकम 18,469 करोड़ रुपए रही, जो कि पिछले साल की तुलना में 24% अधिक है।
बजाज फाइनेंस का ऑपरेशन से रेवेन्यू 18,457 करोड़ रुपए रहा
बजाज फाइनेंस की इनकम में ऑपरेशन से रेवेन्यू 18,457 करोड़ रुपए रहा। वहीं जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 12,830 करोड़ रुपए और कुल टैक्स 9,830 करोड़ रुपए रहा।
12 रुपए स्पेशल और 44 रुपए फाइनल डिविडेंड
शानदार नतीजों के बाद बजाज फाइनेंस के बोर्ड ने शेयरधारकों को कुल 56 रुपए डिविडेंड का ऐलान किया है। इसमें 12 रुपए के स्पेशल और 44 रुपए के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी मिल चुकी है।
4:1 के रेश्यो में मिलेंगे बोनस इक्विटी शेयर
इसके अलावा बजाज फाइनेंस ने अपने एक शेयर को दो शेयरों में बांटने और 4:1 के रेश्यो में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने का भी ऐलान किया है। इसका मतलब है कंपनी हर 1 इक्विटी शेयर के लिए 4 बोनस इक्विटी शेयर देगी।
Bajaj Finance के नतीजों के बाद क्या रहा शेयर का हाल
बजाज फाइनेंस के नतीजों के बाद इसका शेयर फ्लैट बंद हुआ। NSE में शेयर 9093 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ। हालांकि, एक समय स्टॉक 8960 रुपए के निचले लेवल तक टूट गया था।
बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप
Bajaj Finance के स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 9660 रुपए है। वहीं 52-हफ्तों का निचला स्तर 6375.70 है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 5,65,065 करोड़ रुपए है।
6 महीने में 30% उछला बजाज फाइनेंस का शेयर
बजाज फाइनेंस का शेयर पिछले 6 महीने में 30% उछला है। वहीं, एक साल में कंपनी के स्टॉक ने 34% का रिटर्न दिया है।