इन 10 शेयरों पर दांव लगाया तो घर बैठे मालामाल बन जाओगे!
Top 10 Stocks to Buy : शेयर बाजार में फिर से मजबूती के संकेत मिलने लगे हैं। जिससे निवेशकों के चेहरे खिल गए हैं। एनालिस्ट्स ने लॉन्ग टर्म के लिए 10 ऐसे धमाकेदार स्टॉक्स चुने हैं, जो रिटर्न मशीन बन सकते हैं। ये बंपर प्रॉफिट करा सकते हैं। देखें लिस्ट..
- FB
- TW
- Linkdin
)
1. Tata Steel Share Price Target
ICICI सिक्योरिटीज ने 10 अप्रैल की अपनी रिपोर्ट में टाटा स्टील के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 180 रुपए रखा है, जो 17 अप्रैल को 137.24 रुपए पर बंद हुआ था।
2. BEL Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज ने डिफेंस स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड पर खरीद की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि BEL ने वित्त वर्ष 25 के दौरान 18,715 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डल पाया है। अब कुल ऑर्डर बुक 71,650 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। जिसका असर शेयर पर दिख सकता है। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 337 रुपए दिया है। 17 अप्रैल को शेयर 294.55 रुपए पर बंद हुआ।
3. HAL Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने डिफेंस स्टॉक Hindustan Aeronautics Ltd के शेयर खरीदने की सलाह दी है। मार्च 2025 तक कंपनी के पास 1.8 लाख करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक है। 6 लाख करोड़ रुपए की नई संभावित डील भी पाइपलाइन में है, जो आने वाले सालों में पूरी हो सकती है। इससे कंपनी का रेवेन्यू और ग्रोथ बढ़ेगा, शेयर पर भी असर दिखेगा। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 5,100 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 4,220 रुपए पर है।
4. ABB India Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल ने इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और ऑटोमेशन सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी ABB इंडिया के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की स्ट्रॉन्ग बैलेंस शीट और बढ़ते ऑर्डर्स से लॉन्ग टर्म में निवेश का शानदार मौका है। इसका टारगेट प्राइस 6,700 रुपए दिया है। अभी शेयर 5,565 रुपए पर है।
5. ICICI Lombard Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल ने बीमा सेक्टर की कंपनी ICICI Lombard General Insurance शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,200 रुपए दिया है। अभी शेयर 1,789.80 रुपए पर है।
6. Prestige Estate Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने प्रेस्टीज एस्टेट के शेयर को भी खरीदने को कहा है। इसका टारगेट प्राइस 1,725 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 1,215 रुपए पर है। यहां से शेयर करीब 42% तक रिटर्न दे सकता है।
7. Ajanta Pharma Share Price Target
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अजंता फार्मा शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट 2,850 रुपए दिया है। अभी शेयर 2,691.50 रुपए पर है। ब्रोकरेज रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी का 70% रेवेन्यू ब्रांडेड जेनेरिक मेडिसिन से है। इस सेक्टर में कॉम्पटिशन कम और मार्जिन अच्छे हैं। कंपनी इसमें काफी मजबूत है। जिसका फायदा शेयर को मिल सकता है।
8. Sun Pharma Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 10 अप्रैल की अपनी रिपोर्ट में सन फार्मा स्टॉक को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,400 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 1,757 रुपए से करीब 37% तक ज्यादा है।
9. Delhivery Share Price Target
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने Delhivery स्टॉक को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। 6 अप्रैल 2025 को जारी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 400 रुपए दिया है,जो मौजूदा भाव 281 रुपए से करीब 42% ज्यादा है।
10. M&M Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म पीएल कैपिटल ग्रुप ने महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,218 रुपए दिया है। अभी शेयर 2,675.30 रुपए पर है। इस तरह शेयर से 20% तक का रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।