Stock Market: 21 अप्रैल को किस करवट बैठेगा बाजार, 6 फैक्टर जो डालेंगे असर
Stock Market Prediction: 17 अप्रैल को शेयर बाजार लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 1508 प्वाइंट जबकि निफ्टी भी 414 अंक उछलकर बंद हुआ। ऐसे में अब तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार 21 अप्रैल को बाजार की चाल कैसी रहेगी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल
गुरुवार 17 अप्रैल को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स- निफ्टी दोनों ही करीब 2-2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। अब 3 दिन की छुट्टी के बाद बाजार 21 अप्रैल को खुलेगा। ऐसे में कैसी रहेगी बाजार की चाल। कौन-से फैक्टर डालेंगे असर।
1- टैरिफ वॉर का भारत पर नहीं होगा असर
एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंजम्प्शन बेस्ड इकोनॉमी होने की वजह से भारत मौजूदा टैरिफ वॉर से सबसे कम प्रभावित होनेवाला देश है। ऐसे में बाजार में ज्यादा गिरावट की गुंजाइश अब नहीं है।
2- भारत के साथ ट्रेड डील को प्राथमिकता देगा अमेरिका
अमेरिका भारत को ब्रिटेन, जापान और साउथ कोरिया के साथ अपने प्रमुख सहयोगियों में से एक मानता है। इसलिए वो इन देशों के साथ ट्रेड डील को प्राथमिकता देगा। अगर ऐसा समझौता होता है तो भारत को चीन-अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ वॉर से फायदा होगा।
3- बैंक निफ्टी ऑलटाइम हाई के करीब एक अच्छा संकेत
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बैंक निफ्टी इंडेक्स अब अपने ऑलटाइम हाई के आसपास कारोबार कर रहा है। ये एक तरह से मजबूत सेक्टोरल सपोर्ट का संकेत है।
4- FII दोबारा भारतीय बाजारों की तरफ लौट रहे
विदेशी संस्थागत निवेशक जो पहले लगातार बिकवाली कर रहे थे, अब दोबारा भारतीय बाजारों की तरफ लौट रहे हैं। उम्मीद है कि FII अपनी शॉर्ट पोजिशन को कवर करना शुरू करेंगे, जिससे बाजार में आगे और तेजी आ सकती है।
5- निफ्टी का रेजिस्टेंस जोन को पार करना अच्छा साइन
Nifty 23800 से 23850 के रेजिस्टेंस जोन को पार कर चुका है। ये बाजार में मजबूती का संकेत है। ये रैली 24,200 तक जा सकती है। बाजार में हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन बनना शुरू हो गया है, जो एक टिकाऊ बढ़त का संकेत है।
6- अक्टूबर 2024 के बाद दिखा पॉजिटिव फॉर्मेशन
ये इसलिए भी अहम है, क्योंकि अक्टूबर 2024 के बाद से पहली बार ऐसा फार्मेशन देखने को मिला है। ऐसे में सोमवार को भी बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।