- Home
- Business
- Money News
- ₹26 का प्रॉफिट हर शेयर पर, क्या आपके पोर्टफोलियो में है कमाई कराने वाला ये Stock
₹26 का प्रॉफिट हर शेयर पर, क्या आपके पोर्टफोलियो में है कमाई कराने वाला ये Stock
Angel One Dividend: फाइनेंस और स्टॉक ब्रोकिंग से जुड़ी कंपनी Angel One ने हाल ही में वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी के मुनाफे में भले ही कमी आई है, बावजूद इसके वो शेयरधारकों को हर एक स्टॉक पर 26 रुपए का डिविडेंड देगी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
Angel One को चौथी तिमाही में हुआ नुकसान
स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी Angel One ने हाल ही में चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी की कमाई में भले ही गिरावट आई है, लेकिन उसने 26 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।
गिरावट के बाद भी Dividend देने जा रही कंपनी
अगर आपके पोर्टफोलियो में Angel One के 5000 शेयर पड़े हैं तो 1.30 लाख रुपए का मुनाफा होना तय है।
38% गिरा कंपनी का मुनाफा
वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 38% गिरकर 174 करोड़ रुपये के आसपास रहा।
पिछली तिमाही में 281.50 करोड़ था एंजेल वन का प्रॉफिट
वहीं, पिछली तिमाही में एंजेल वन का प्रॉफिट 281.50 करोड़ रुपए था। इस हिसाब से देखें तो तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफा में भारी कमी आई है।
कंपनी की इनकम में भी आई गिरावट
इसके अलावा कंपनी के टोटल रेवेन्यू में भी पिछली तिमाही के मुकाबले करीब 16% फीसदी की गिरावट आई है और कुल इनकम 1057 करोड़ रुपए रही। पिछली तिमाही में ये 1263 करोड़ रुपये थी।
दिन के कारोबार में 6% तक टूट गया था Angel One का स्टॉक
Angel One के मुनाफे में आई कमी का असर गुरुवार 17 अप्रैल को इसके शेयर पर भी दिखा। एक समय स्टॉक 6% की गिरावट के साथ दिन के लो लेवल 2200 तक पहुंच गया था।
बाजार में तेजी के साथ शेयर में लौटी रिकवरी
हालांकि बाद में बाजार में तेजी के चलते रिकवरी दिखी और दोपहर 3 बजे तक Angel one का स्टॉक 0.74% गिरावट के साथ 2336 के आसपास ट्रेड कर रहा है।
Angel One का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 3502
Angel One के स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 3502.60 रुपए है। वहीं सालभर का निचला स्तर 1942 रुपए का है।
कंपनी का कुल मार्केट कैप 21,111 करोड़ के आसपास
17 अप्रैल को कंपनी का कुल मार्केट कैप 21,111 करोड़ रुपए के आसपास है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।