₹14 के लिए तरसा, आज 1400 Cr का मालिक, 1 शेयर ने पलट दी किस्मत!
Inspirational Investor Story: लाइफ में कभी न कभी मुश्किलें सबके सामने आती हैं। कुछ लोग इनसे डरकर पीछे हट जाते हैं, लेकिन कुछ लोग इनमें अवसर तलाशते हैं। एक मिडिल क्लास फैमिली से आए विजय केडिया की कहानी कुछ ऐसी ही है। आज 1,400 करोड़ के मालिक हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
विजय केडिया के मुश्किलों का दौर
विजय केडिया का जन्म एक मिडल क्लास परिवार में हुआ था। उनके पिता स्टॉक ब्रोकर थे। जब विजय 10वीं क्लास में थे, तभी पिता का अचानक निधन हो गया। इसके बाद घर में इनकम का कोई सोर्स नहीं बचा। इस मुश्किल दौरत में विजय ने अपनी पढ़ाई पूरी की, लेकिन परिवार की कंडीशन को सुधारने के लिए उन्हें कुछ नया करना पड़ा।
शेयर बाजार में हाथ आजमाया
घर की स्थिति को सुधारने के लिए विजय के पास कई विकल्प नहीं थे। उन्होंने तय किया कि वह शेयर बाजार (Share Market) में अपनी किस्मत आजमाएंगे। हालांकि, शुरुआत में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन वे लगातार डटे रहे। धीरे-धीरे उन्हें शेयर ट्रेडिंग से कुछ सफलता मिलने लगी और उनकी लाइफ में बदलाव आने लगा।
जब 14 रुपए के लिए तरसना पड़ा था
विजय केडिया की लाइफ में एक समय ऐसा भी आया, जब उनके पास दूध का पैकेट भी खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। एक दिन उनका बच्चा भूख से तड़प रहा था और पत्नी ने उनसे दूध लाने को कहा। लेकिन विजय के पास सिर्फ 14 रुपये का दूध खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे। ये घटना उन्हें अंदर तक झकझोर गई। उन्होंने इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया और फिर से मेहनत शुरू की।
बुल रन ने बदली किस्मत
1990 के दशक के शुरुआत में विजय ने कोलकाता छोड़कर मुंबई का रुख किया। यहां उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया। 1992 में जब शेयर बाजार में बुल रन आया, तब विजय केडिया ने जमकर पैसा कमाया। वह कोलकाता से पंजाब ट्रैक्टर्स के शेयर लेकर आए थे, जिसकी कीमत 35,000 रुपए थी। बुल रन के दौर में इन शेयरों के भाव पांच गुना बढ़ गए। उन्होंने इसे बेचकर ACC के शेयर खरीदे और यह निवेश भी उन्हें बहुत मुनाफा देने वाला साबित हुआ। इसने उनकी फाइनेंशियल कंडीशन को बदल दिया और उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा।
विजय केडिया का पोर्टफोलियो
विजय ने 2009 में अपनी पत्नी को एक दूध की कंपनी के शेयर गिफ्ट किए। यह उन 14 रुपए का जवाब था। आज उनका नाम दिग्गज निवेशकों में आता है। वह केडिया सिक्योरिटीज के फाउंडर भी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिसंबर, 2024 तक उनका नेटवर्थ ₹1,396.9 करोड़ यानी करीब 1,400 करोड़ है। उनके पोर्टफोलियो में तेजस नेटवर्क्स और अतुल ऑटो जैसी कंपनियों में स्टॉक्स शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।