न कोचिंग, न क्रैश कोर्स…17 साल के लड़के ने शेयर बाजार से छापे 100 Cr!
Share Market Success Story: जिस उम्र में बच्चे पापा के पैसों से ऑनलाइन शॉपिंग, पार्टी और गेमिंग में बिजी रहते हैं, उस उम्र में एक लड़के ने शेयर बाजार(Share Market) में हजारों को लाखों और लाखों को करोड़ों में बदल दिया। इस लड़के का नाम संकर्ष चंदा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
पॉकेट मनी से शेयर मार्केट का चैंपियन बना
हैदराबाद के संकर्ष चंदा (Sankarsh Chanda) की जिंदगी में बड़ा टर्निंग पॉइंट तब आया जब वो ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे। कॉलेज की पॉकेट मनी से 2000 रुपए निकाले और शेयर बाजार में लगा दिए। संकर्ष ने 17 की उम्र में ट्रेडिंग शुरू की और कुछ ही समय में 'लिटिल झुनझुनवाला' नाम से अपनी पहचान बना ली।
पढ़ाई छोड़ दी, लेकिन सीखना नहीं छोड़ा
जब स्टॉक्स ने मुनाफा देना शुरू किया, तो संकर्ष को समझ आ गया कि ये गेम लंबा चल सकता है। उन्होंने पढ़ाई को ब्रेक पर डाला और रिसर्च, ट्रेंड्स और इन्वेस्टमेंट को ही अपनी यूनिवर्सिटी बना लिया।
1.5 लाख बढ़कर 13 लाख बन गए
एक इंटरव्यू में संकर्ष ने बताया कि '2 साल में मैंने 1.5 लाख रुपए इन्वेस्ट किए थे, जो बढ़कर 13 लाख हो गए।' ये सब रिसर्च, धैर्य से हुआ। उन्हें स्टॉक मार्केट में आने का मोटिवेशन अमेरिकी इकोनॉमिस्ट बेंजामिन ग्राहम के एक आर्टिकल से मिली। इसी से सब पॉसिबल हुआ।
स्टार्टअप शुरू कर बने करोड़ों के मालिक
शेयर बाजार में नाम कमाने के बाद संकर्ष ने 2017 में 'Svobodha Infinity Investment Advisors' नाम से अपना फिनटेक स्टार्टअप भी शुरू किया। स्टार्टअप के लिए उन्होंने अपने कुछ शेयर्स बेचकर 8 लाख रुपए जुटाए। इसके बाद पहले साल 12 लाख, दूसरे साल 14 लाख, तीसरे साल 32 लाख और 2020-21 में 40 लाख के रेवेन्यू पर पहुंच गए।
संकर्ष चंदा की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ के करीब है। वह बेहद सिंपल रहते हैं। ज्यादातर जगहों पर उन्हें सिंपल लुक में ही देखा जाता है। कई यूथ उनसे इंस्पायर होकर शेयर मार्केट में इंवेस्ट करते हैं।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।