Hindi

₹8 का शेयर 3500 पार, इसे मल्टीबैगर स्टॉक नहीं 'पारस पत्थर' कहिए जनाब!

Hindi

बाजार में गिरावट लेकिन भाग रहा यह स्टॉक

शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार गिरावट चल रही है। शुक्रवार, 21 फरवरी को जब मार्केट गिरा हुआ था, तब Tanfac Industries के शेयर में जबरदस्त तेजी आई और निवेशकों की मौज हो गई।

Image credits: freepik
Hindi

Tanfac Industries Share Price

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 21 फरवरी को Tanfac Industries का शेयर 4.82% उछाल के साथ 3,566.45 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

8 रुपए का शेयर 3500 पार

Tanfac Industries का शेयर 21 फरवरी 2014 को सिर्फ 8 रुपए में था, जो अब 3,500 रुपए पार चल रहा है। इसमें पैसा लगाने वालों को छप्पड़फाड़ रिटर्न मिला है।

Image credits: freepik
Hindi

मल्टीबैगर स्टॉक ने 1 लाख को 4 करोड़ में बदला

Tanfac Industries के शेयर में अगर किसी ने 11 साल पहले सिर्फ 1 लाख रुपए लगा दिया होता तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर 4.45 करोड़ रुपए हो चुकी होती।

Image credits: freepik
Hindi

Tanfac Industries Share Return

पिछले एक महीने में इस शेयर में जबरदस्त उछाल आया है। Tanfac Industries का शेयर BSE पर 2,930 रुपए से बढ़कर 3,566 रुपए पर पहुंच गया है। इसमें 20% से ज्यादा तेजी आई है।

Image credits: freepik
Hindi

Tanfac Industries Share : 1 साल का रिटर्न

पिछले छह महीनों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 2,320 रुपए से बढ़कर 3,566 रुपए पर पहुंच गया है। इसमें 50% से ज्यादा की तेजी आई है। एक साल में शेयर 80% बढ़कर 1,938 रुपए से 3,566 रु हो गया है।

Image credits: freepik
Hindi

Tanfac Industries Share : 10 साल का रिटर्न

पिछले 10 साल में यह शेयर 20 रुपए से बढ़कर 3,566 रुपए पर पहुंच गया है। इस तरह निवेशकों को 17700% का धमाकेदार रिटर्न मिला है।

Image credits: freepik@jannoon028
Hindi

Tanfac Industries Ltd का मार्केट कैप

शुक्रवार, 21 फरवरी को Tanfac Industries Ltd का कुल मार्केट कैप 3,557 करोड़ रुपए के साथ बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

Tanfac Industries Share : खरीदें या नहीं

BSE लिस्टेड इस कंपनी में शुक्रवार, 21 फरवरी को ट्रेडिंग वॉल्यूम सिर्फ 15,350 शेयर थी। मतलब यह एक लो-फ्लोट स्टॉक है। यानी इसमें निवेश का रिस्क काफी ज्यादा है।

Image credits: freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik

किसान भाई! आपने भी तो नहीं कर दी ऐसी गलती, अटक जाएगा PM Kisan की किस्त

नहीं चला इन 10 STOCKS का जादू, पूरे हफ्ते निवेशकों में सन्नाटा!

Weekly Top Gainers Stocks: इस हफ्ते ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाले 10 शेयर

वीकेंड पर खुशखबरी! सोना हुआ सस्ता, जानें दिल्ली से प्रयागराज तक रेट