सार

Share Market Success Story : ट्यूशन पढ़ना वाली एक लड़की ने शेयर बाजार से करोड़ों रुपए छाप दिए हैं। बचपन से ही पैसों की बचत करने वाली इस महिला निवेशक ने अपने दोस्तों से ट्रेडिंग सीखकर शेयर बाजार में एंट्री ली और बड़ा पोर्टफोलियो तैयार किया।

Successful Women Trader Story : आज इंटरनेशनल विमेंस डे (International Women's Day 2025) मनाया जा रहा है। दुनिया में महिलाएं हर सेक्टर में अपना दबदबा बना रही हैं। शेयर मार्केट (Share Market) में भी बड़ी संख्या में महिला ट्रेडर हाथ आजमा रही हैं। कई महिलाएं तो बाजार से लाखों-करोड़ों कमा रही हैं। इनमें ट्यूशन पढ़ाने वाली एक लड़की भी शामिल है, जिसने अपनी स्ट्रैटजी से स्टॉक मार्केट से 2 करोड़ रुपए कमाए। पढ़िए महिला दिवस पर इंस्पायरिंग कहानी...

ट्यूशन पढ़ाया, ब्याज से कमाए पैसे 

यह कहानी है पश्चिम बंगाल के बर्दवान की रहने वाली कविता की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब कविता की उम्र 14 साल थी, तब ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्च निकालती थीं। मिंट से बातचीत में उन्होंने बताया था कि घर में छोटी थी, तो दादा-दादी और जो भी रिश्तेदार आते थे, तो उन्हें पैसे देकर जाते। उन पैसों को मां को दे दिया करती थीं। इसके बदले में मां से ब्याज लेती थी। यही वो दौर था, जब उन्हें पैसों की वैल्यू समझ आ गई थी।

पैसा बचाने के लिए 3 घंटे सफर कर जाती कॉलेज 

कविता ने कम उम्र से ही पैसे बचाने शुरू कर दिए थे। पैसों की बचत के लिए तीन घंटे का सफर करके कॉलेज जाया करती थीं। आज वह ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी में आईटी प्रोफेशनल हैं। जॉब के साथ ट्रेडिंग भी करती हैं। फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) में उनकी अच्छी पकड़ है। इसी से करोड़ों का पोर्टफोलियो बनाया है।

कविता की शेयर बाजार में एंट्री 

कॉलेज खत्म होने के बाद कविता की पुणे की एक IT कंपनी में जॉब मिली। ऑफिस में साथ करने वाले उनके फ्रेंड्स ट्रेडिंग किया करते थे। उन्हें इस तरह पैसा कमाता देख, कविता की भी इंट्रेस्ट बढ़ने लगा। उन्होंने कलीग से स्टॉक मार्केट की एक-एक बारीकियां सीखीं। थोड़े दिन बाद जब ट्रेडिंग थोड़ी समझ आई तो हाथ आजमाने शुरू किए।

ऐसे तैयार हुआ करोड़ों का पोर्टफोलियो 

आज कविता खुद को पोजिशनल ट्रेडर कहती हैं और वीकली या मंथली ही ट्रेडिंग करती हैं लेकिन शेयर बाजार में उन्होंने इंट्राडे ट्रेडिंग से शुरुआत की था। पहले उन्हें 400-500 रुपए का मुनाफा हुआ। जिससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा। फिर उन्होंने बैंक से 3 लाख रुपए लोन लिए और ट्रेडिंग में लगाए दिए। देखते ही देखते उनका पोर्टफोलियो 20 लाख का बन गया। इसके बाद उन्होंने फ्यूचर-ऑप्शन ट्रेडिंग से 2 करोड़ का पोर्टफोलियो तैयार कर लिया।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।