सार
Successful Investor Story : कभी 2,500 रुपए की नौकरी करने वाले एक शख्स ने शेयर बाजार से 215 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। 'स्मॉल कैप के किंग' नाम से मशहूर इस निवेशक ने सही स्ट्रैटजी अपनाकर बड़ा फंड तैयार किया है।
Share Market Success Story : शेयर बाजार का मूड इन दिनों ठीक नहीं है। कई इन्वेस्टर्स लॉस पर लॉस उठा रहे हैं। कईयों का तो पोर्टफोलियो ही पूरा लाल है। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स इस गिरावट को लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए अच्छा मौका मान रहे हैं और न घबराने की सलाह दे रहे हैं। उनका मानना है कि बाजार में धैर्य रखकर और समय देकर ही अच्छा रिटर्न पाया जा सकता है। कुछ ऐसा ही धैर्य एक शख्स को 215 करोड़ का मालिक बना चुका है। बचपन में घर छोड़कर महज 2,500 रुपए की नौकरी करने वाले इस शख्स ने जब स्टॉक मार्केट में एंट्री ली तो करोड़ों रुपए छाप डाले। इनकी कहानी नए इन्वेस्टर्स को काफी इंस्पायर करती है। आइए जानते हैं इस निवेशक के बारें में...
16 साल की उम्र में झोला उठाकर घर से निकले
यह कहानी दिग्गज निवेशक पोरिंजू वेलियाथ (Porinju Veliyath) की है। जिनकी स्ट्रैटजी का हर कोई कायल है। 'स्मॉल कैप के किंग' नाम से मशहूर वेलियाथ केरल के कोच्चि से आते हैं। उनका जन्म 1962 में हुआ था। त्रिशूर गांव में उनकी फैमिली खेती-बाड़ी का काम करती थी, जो घर चलाने के लिए काफी नहीं था। पोरिंजू जब 16 साल के हुए, तब उन्हें घर के हालात का अंदाजा लगा और इसे बदलने के लिए उन्होंने घर छोड़कर नौकरी शुरू कर दी।
मुंबई में 2500 रुपए की नौकरी
पोरिंजू वेलियाथ को पहला काम अकाउंटेंट का मिला। इसके लिए उन्हें सिर्फ 1,000 रुपए सैलरी मिलती थी। कुछ समय बाद नौकरी बदल दी और फोन ऑपरेटर बन गए, जहां उन्हें 2,500 रुपए मिलते थे। साल 1990 में उन्हें मुंबई (Mumbai) में कोटक सिक्योरिटीज में जॉब मिली। जहां उनकी पोस्ट फ्लोर ट्रेडर की थी। यहीं से शेयर मार्केट में उनकी दिलचस्पी भी जगी। एक इंटरव्यू में जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि जब नौकरी करने मुंबई शिफ्ट हुए, तब रहने का ठिकाना तक नहीं था। किसी तरह गुजारा हो जाता था। कोटक सिक्योरिटीज में ही काम करते हुए उन्होंने अपना नाम फ्रांसिस रखा। यहां काम करते-करते जब एक्सपीरिएंस बढ़ा, तब रिसर्च एनालिस्ट और फंड मैनेजर जैसे पदों पर भी काम किया।
शेयर मार्केट में एंट्री, छाप डाले करोड़ों
कोटक सिक्योरिटीज में जॉब करते हुए पोरिंजू ने स्टॉक मार्केट की ABCD सीखी। हालांकि, उन्हें शहर ज्यादा पसंद नहीं आ रहा था, जिसके बाद वापस गांव आने का फैसला लिया। मुंबई छोड़कर कोच्चि आ गए और यहीं से शेयर मार्केट की शुरुआत की। सबसे पहले उन्होंने 2002 में इक्विटी इंटेलिजेंस नाम से फनी फंड मैनेजमेंट कंपनी बनाई। जिसमें वह सिर्फ अपना ही नहीं दूसरे इन्वेस्टर्स का पोर्टफोलियो भी मैनेज करते थे। इस दौरान शेयर बाजार में उन्हें लंबा असरा बीत गया और उन्होंने करोड़ों रुपए कमाए।
पोरिंजू वेलियाथ ने शेयर बाजार से कितना फंड बनाया
Trendlyne.com के अनुसार, दिसंबर 2015 में पोरिंजू वेलियाथ का पोर्टफोलियो (Porinju Veliyath portfolio) 5.87 करोड़ रुपए का था। सितंबर 2021 में यह बढ़कर 213 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था। हालांकि, अप्रैल 2023 तक उनका पोर्टफोलियो घटकर 120 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच गया था। दिसंबर 2024 तक उनकी नेटवर्थ करीब 215 करोड़ रुपए थी। उनके पोर्टफोलियो में Sundaram Brake Lining, Aurum Proptech और Ansal Buildwell जैसी कंपनियों के शेयर है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।