₹5,000 वाली फ्लाइट सिर्फ ₹799 में! ये 5 टाइमिंग ट्रिक्स जान लें
Cheap Flight Booking Tricks: क्या आप भी फ्लाइट टिकट के महंगे दाम देखकर ट्रेन या दूसरे ऑप्शन ढूंढने लगते हैं? अगर हां तो अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा! जानिए 5 ऐसे टाइमिंग ट्रिक्स जिनकी हेल्प से ₹5,000 वाली फ्लाइट को सिर्फ 799 रुपए में बुक कर सकते हैं
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सबसे सस्ता टिकट कब मिलता है
बहुत कम लोग जानते हैं कि मंगलवार रात 12 बजे से बुधवार सुबह 6 बजे के बीच फ्लाइट टिकट बुक करने पर किराया सबसे कम होते हैं। एयरलाइंस इसी टाइम अपनी बिना बिकी सीटों को डिस्काउंट में डालती हैं। बस इसी समय टिकट बुक करें। इसमें आपको 70% तक की बचत हो सकती है।
फ्लाइट कितने दिन पहले बुक करें
अगर आप ट्रैवल डेट से 21 से 30 दिन पहले फ्लाइट का टिकट बुक करते हैं, तो कीमत ₹799 रुपए से लेकर 2,500 रुपए तक मिल सकती है। बहुत जल्दी या बहुत लेट बुकिंग से कीमत बढ़ जाती है। याद रखें कि 3 हफ्ते पहले की बुकिंग बेस्ट डील मानी जाती है।
फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए सबसे अच्छे दिन
रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार, बुधवार और शनिवार को फ्लाइट टिकट सबसे सस्ते होते हैं। सोमवार और शुक्रवार को बिजनेस ट्रैवलर्स की वजह से दाम काफी हाई होते हैं। इसलिए मिडवीक या वीकेंड के उलटे दिन ट्रैवल प्लान करना बेस्ट माना जाता है।
'प्राइस ड्रॉप' के लिए अलार्म सेट करें
अपने फोन में गूगल फ्लाइट्स (Google Flights), स्काईस्कैनर (Skyscanner) या हूपर (Hopper) जैसे ऐप्स इंस्टॉल करें। 'Price Alert' ऑन करें, जैसे ही फ्लाइट टिकट के रेट गिरेंगे आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाएगा। इससे सस्ता टिकट पकड़ने का सबसे पहले मौका मिलेगा।
इन साइट्स से बुकिंग करने पर एक्स्ट्रा छूट
कुछ बुकिंग साइट्स जैसे ixigo, Paytm Travel और EaseMyTrip फर्स्ट टाइम यूजर्स को 500–1500 रुपए तक का कूपन देती हैं। क्रेडिट कार्ड या UPI से पेमेंट करने पर भी कई बैंक ऑफर देते हैं। टिकट बुकिंग से पहले 2 मिनट इन डील्स को स्कैन जरूर करें, इससे आपके अच्छै पैसे बच सकते हैं।