- Home
- Business
- Money News
- 1st August Big Changes: अगस्त से बदल जाएंगे 5 नियम, पैसे खर्च करने से पहले जरूर पढ़ लें
1st August Big Changes: अगस्त से बदल जाएंगे 5 नियम, पैसे खर्च करने से पहले जरूर पढ़ लें
New Rules From 1st August 2025 : 1 अगस्त से काफी कुछ बदलने वाला है, जिनका असर सीधे तौर पर आपके खर्च, बजट और पेमेंट पर पड़ सकता है। इस आर्टिकल में जानिए 6 बड़े बदलाव, जो नए महीने से लागू हो सकते हैं और जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

LPG की कीमतें
हर महीने की तरह इस बार भी 1 अगस्त को एलपीजी सिलेंडर के दाम बदल सकते हैं। जुलाई में कमर्शियल सिलेंडर 60 रुपए सस्ता हुआ था, लेकिन घरेलू गैस की कीमतें स्थिर रहीं। अब उम्मीद की जा रही है कि अगस्त में घरेलू LPG कस्टमर्स को राहत मिल सकती है।
CNG और PNG के रेट पर नजर रखें
अप्रैल 2025 के बाद से CNG और PNG की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन अब ऑयल मार्केटिंग कंपनियां फिर से रेट रिवीजन की तैयारी में हैं। खासतौर पर मुंबई, दिल्ली और नोएडा जैसे शहरों में इसका असर साफ दिखेगा। 1 अगस्त से बदलाव होने की उम्मीद है।
ATF के रेट में बदलाव
1 अगस्त से एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) यानी हवाई जहाज का ईंधन महंगा या सस्ता हो सकता है। इसका सीधा असर आपकी फ्लाइट टिकट की कीमत पर पड़ेगा। ATF की कीमतें हर महीने के पहले दिन बदलती हैं। अगर इस बार कीमतें बढ़ती हैं, तो हवाई सफर की टिकट भी महंगी हो सकती है।
SBI क्रेडिट कार्ड पर बड़ा बदलाव
अगर आपके पास SBI का को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है, तो 11 अगस्त से मिलने वाला फ्री इंश्योरेंस कवर बंद होने वाला है। अभी तक कई कार्ड्स पर 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का एक्सीडेंटल कवर मिलता था, लेकिन अब ये सुविधा हटाई जा रही है।
UPI लिमिट पर नया कंट्रोल
NPCI ने UPI ट्रांजैक्शन्स पर कुछ नई लिमिट्स लागू की हैं। अब बैलेंस चेक दिन में सिर्फ 50 बार ही कर पाएंगे। लिंक बैंक अकाउंट्स भी एक दिन में महज 25 बार कर सकेंगे। इसके अलावा AutoPay ट्रांजैक्शन्स 3 टाइम स्लॉट में ही प्रॉसेस होंगे। फेल ट्रांजैक्शन का स्टेटस एक दिन में सिर्फ 3 बार चेक किया जा सकेगा। Paytm, GPay, PhonePe जैसे ऐप यूज करने वालों के लिए जरूरी है कि वे नए नियमों को समझकर ही ट्रांजैक्शन करें।