Amazon के मालिक जेफ बेजोस दूसरी शादी करने जा रहे हैं। 27 जून को वेनिस में होने वाली इस ग्रैंड वेडिंग में कई बड़े सितारे शामिल होंगे। जानिए कौन हैं उनकी दुल्हन और शादी की खास बातें।

Jeff Bezos Lauren Sanchez Wedding details: मुकेश अंबानी इस समय अपने इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में हैं। लेकिन उनके साथ ही एक और शख्स चर्चा में है और उसके पीछे सबसे बड़ी वजह कोई इंटरव्यू नहीं बल्कि उसकी दूसरी शादी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अमेजॉन के मुखिया जेफ बेजोस की। जेफ अपनी गर्लफ्रेंड और मंगेतर लॉरेन सांचेज संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

कब है जेफ बेजोस-लॉरेन सांचेज की शादी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी शुक्रवार 27 जून को होगी। कपल ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए वेनिस के सैन जियॉर्जियो को चुना है, जो शहर का एक फेमस आइलैंड है। कपल ने इस आइलैंड को 6 दिन के लिए किराए पर ले लिया है।

जेफ बेजोस की शादी में पहुंचेंगे ये VVIP मेहमान

जेफ बेजोस-लॉरेन सांचेज की ग्रैंड वेडिंग में 200 वीवीआईपी मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद है। गेस्ट लिस्ट में ओप्रा विन्फ्रे, ऑरलैंडो ब्लूम, किम कार्दशियन, क्रिस जेनर, कैटी पेरी, जेरेड कुशनर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फैमिली भी शामिल है। इन सभी मेहमानों के रुकने और खाने-पीने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। वेनिस की लोकल बेकरी Rosa Salva Venetia इन मेहमानों को तमाम तरह के पकवान परोसेगी।

43000 करोड़ की सुपरयॉट कोरू में होगी शादी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के दौरान जेफ बेजोस की सुपरयॉट कोरू का ठिकाना वेनिस का सैन जियॉर्जियो आइलैंड रहेगा। कहा जा रहा है कि इसी आलीशान यॉट में कपल शादी करेगा। बता दें कि 127 मीटर लंबी इस यॉट की कीमत 500 मिलियन डॉलर यानी करीब 43,000 करोड़ रुपए के आसपास है। शादी में आने वाले मेहमानों को शहर के मशहूर 'द अमन वेनिस' और सिप्रियानी होटल में ठहराया जाएगा। इनका एक रात का किराया 1.72 लाख से 2.32 लाख रुपए है।

मुकेश अंबानी से दोगुने अमीर हैं जेफ बेजोस

अमेजॉन के जेफ बेजोस रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी से दोगुने अमीर हैं। फोर्ब्स की रियलटाइम बिलियनेयर लिस्ट के मुताबिक, जेफ बेजोस फिलहाल दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी कुल संपत्ति 226.7 अरब डॉलर है। वहीं, मुकेश अंबानी अमीरों की लिस्ट में 16वें नंबर पर हैं और उनकी कुल नेटवर्थ बेजोस से आधी यानी 112.3 अरब डॉलर है।

कौन हैं लॉरेन सांचेज, जो बनेंगी जेफ बेजोस की दुल्हन

लॉरेन सांचेज एमी अवॉर्ड विनर और मशहूर जर्नलिस्ट हैं। इसके साथ ही वो एक ट्रेंड पायलट भी हैं। 56 साल की लॉरेन का जन्म 1969 में न्यू मैक्सिको में हुआ। वहीं, उनकी परवरिश अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई। लॉरेन ने फीनिक्स के KTVK टीवी से अपने करियर की शुरुआत की। सांचेज अंतरिक्ष की सैर भी कर चुकी हैं। बता दें कि 61 साल के बेजोस अपनी पहली पत्नी मेकेंजी स्कॉट को तलाक देने के बाद सांजेच के साथ 2019 से रिलेशनशिप में हैं।