सार
Train Coach Booking for Baraat : शादी की सीजन में दूर की बारात अक्सर ट्रेन से ले जाई जाती है। इसके लिए पूरी ट्रेन या एक-दो कोच बुक करनी पड़ती है। यह प्रक्रिया काफी आसान होती है। हालांकि, बहुत से लोग नहीं जानते कि पूरी ट्रेन कैसे बुक की जाती है।
Train Coach Booking for Marriage : इन दिनों हर तरफ बैंड, बाजा और बारात देखने को मिल रहा है। कहीं पास से बाराती चलकर शादी को एंजॉय करने आ रहे हैं तो कई-कई बारात हजारों किलोमीटर दूर से आ रही हैं। ऐसी बारात में परिवार, रिश्तेदार, दोस्तों यानी पूरी की पूरी बारात को बस या कार से ले जाना आसान नहीं है। ऐसे में ज्यादातर लोग ट्रेन का विकल्प चुनते हैं। भारतीय रेलवे (Indian Railways) शादी के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा देता है। इससे बड़ी ही आसानी से आप दुल्हन लेने जा सकते हैं। आइए जानते हैं बारात के लिए ट्रेन की बुकिंग कैसे होती है, इसका खर्च कितना आता है, पूरी प्रॉसेस क्या है...
बारात के लिए ट्रेन की बुकिंग
इंडियन रेलवे शादी की बारात ले जाने के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा देता है। इसमें दो ऑप्शन होते हैं। पहला आप बारात के लिए पूरी बोगी यानी कोच बुक कर सकते हैं। दूसरा एक साथ दर्जनों सीट की बुकिंग करा सकते हैं। आप चाहें तो टिकट काउंटर जाकर या फिर घर बैठे ऑनलाइन इसके लिए आवेदन दे सकते हैं।
शादी के लिए ऑनलाइन ट्रेन कैसे बुक करें
- ट्रेन का पूरा कोच बुक करवाने के लिए IRCTC की FTR वेबसाइट www.ftr.irctc.co.in पर जाएं।
- FTR वेबसाइट पर अपनी एक यूजर आईडी बनाएं।
- यहां कोच और ट्रेन बुकिंग का ऑप्शन मिलेगा।
- इस पर क्लिक करके यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी भरें। जैसे- तारीख, कोच की डिटेल्स
- अब पेमेंट का ऑप्शन आएगा।
- पेमेंट कंप्लीट करते ही पूरा कोच बुक हो जाएगा।
बारात के लिए ट्रेन बोगी बुक करने की ऑफलाइन प्रक्रिया
- सबसे पहले डिवीजनल रेलवे मैनेजर यानी DRM या स्टेशन मास्टर से संपर्क करें।
- अपनी यात्रा की पूरी डिटेल्स दें।
- पूरा किराया देने यानी पेमेंट करने के बाद ट्रेन कोच की बुकिंग कर दी जाएगी।
बारात के लिए ट्रेन बुक करवाने के लिए क्या सभी बारातियों की डिटेल्स देनी होगी
जब भी आप बारात के लिए ट्रेन बुक करने जाएंगे तो आपको हर एक बाराती की डिटेल्स देने की कोई जरूरत नहीं है। सिर्फ जिस अकाउंट से टिकट बुक किए जा रहे हैं, उसी की डिटेल्स लगेगी। मतलब एक ही आदमी के नाम पूरी बुकिंग होगी।
पूरी बारात के लिए ट्रेन बुक करने में कितना खर्च आएगा
अगर आप ट्रेन का एक कोच बुक करना चाहते हैं तो इसका खर्च सामान्य टिकट की कीमत से 30-35% तक ज्यादा हो सकती है। इसके अलावा कोच के लिए 50,000 रुपए की सिक्योरिटी मनी भी देनी पड़ती है, जो सफर खत्म होने के बाद वापस लौटा दी जाती है। पूरी ट्रेन बुक करने के लिए अलग से किराया लगता है। आमतौर पर ट्रेन में 18 कोच होते हैं, अगर सभी को बुक करते हैं तो इंजन का भी किराया आपको देना पड़ेगा।