₹150 से भी सस्ता PSU स्टॉक बन सकता है गेमचेंजर! एक्सपर्ट्स लट्टू
Best Oil Stock to Buy: इंडियन ऑयल (IOCL) देश की सबसे भरोसेमंद और बड़ी एनर्जी कंपनियों में से एक है। पेट्रोल-डीजल से लेकर गैस और अब तो ग्रीन एनर्जी तक, हर जगह इसका दबदबा है। ‘महारत्न’ का दर्जा पाने वाली इस सरकारी कंपनी के शेयर पर एनालिस्ट्स बुलिश हैं
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

IOCL शेयर में जोश क्यों
पीएसयू स्टॉक इंडियन ऑयल में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इसके पीछे OPEC+ का कच्चे तेल का प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला है, जिससे क्रूड की कीमतें 60 डॉलर से नीचे आ गईं। यानी ऑयल कंपनियों के लिए प्रॉफिट बढ़ाने का मौका है।
Indian Oil Share Price
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 5 मई को IOCL के शेयर में गजब का उछाल है। दोपहर 1 बजे तक शेयर 3.85% की तेजी के साथ 148.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 186 रुपए और लो लेवल 111 रुपए है। यहां से शेयर में 30% से ज्यादा की रिकवरी हुई है।
Indian Oil Share Price Target
IOCL शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। इलारा कैपिटल ने इस शेयर में BUY रेटिंग दी है। इसका टारगेट 214 रुपए का दिया है। यहां से शेयर में करीब 50% तक की तेजी आ सकती है। CLSA ने इस शेयर पर HOLD रेटिंग देते हुए 135 रुपए का टारगेट दिया है। CITI ने भी बाय रेटिंग के साथ 190 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 182 रुपए का टारगेट दिया है।
इंडियन ऑयल के शेयर में क्यों आ सकती है तेजी
ब्रोकरेज फर्म्स का कहना है कि जैसे-जैसे क्रूड सस्ता होगा, इंडियन ऑयल की कमाई बढ़ेगी। LPG सेगमेंट में घाटा फिलहाल है, लेकिन FY26 तक वो भी भरपाई हो जाएगी। सरकार भी एनर्जी ट्रांजिशन के चलते इन कंपनियों को बड़ा सपोर्ट दे रही है। इसी वजह से FY26 और FY27 की अनुमानित कमाई को 48% और 44% तक बढ़ाया गया है।
IOCL की कैपसिटी
कंपनी रोजाना 1.6 मिलियन बैरल क्रूड प्रॉसेस करती है। इसकी सालाना रिफाइनिंग क्षमता 70.25 MMTPA, पेट्रोकेमिकल्स प्रोडक्शन 3200 KTA है। कंपनी की मौजूदगी सिटी गैस, बायोफ्यूल, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में भी है। EV चार्जिंग स्टेशन की संख्या 10,000 से भी ज्यादा है, जो देश की कुल क्षमता का 60% है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।