SBI Share : शेयर खरीदें या बेच दें? जानिए रिपोर्ट कार्ड
SBI Share : देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI सुर्खियों में है। मार्च 2025 के नतीजों के बाद से इसका शेयर फोकस में बना है। निवेशकों के मन में चल रहा है कि शेयर खरीदें या होल्ड करें, इसका फ्यूचर क्या है, शेयर कहां तक जा सकती है? जानिए एनालिस्ट्स की राय…
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

SBI Share : क्यों फोकस में है
जनवरी-मार्च तिमाही नजीजे में बैंक का प्रॉफिट घटा है और उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन है। SBI का नेट प्रॉफिट 9.9% गिरकर ₹18,643 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹20,698 करोड़ था। NII बढ़कर ₹42,774 करोड़ रही, ग्रॉस NPA गिरकर 1.82% पर आया, जो 14 साल का लो है, नेट NPA घटकर 0.47% पर आ गया है। बैंक की बैड लोन सफाई में सुधार जारी है लेकिन प्रोविजन ₹6,442 करोड़ तक पहुंच गया है।
SBI Share Price Target-1
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने एसबीआई के शेयर पर Outperform की रेटिंग देते हुए टारगेट थोड़ा घटाया है लेकिन शेयर पर भरोसा बरकरार है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,050 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Treasury gains से मुनाफा बेहतर हुआ हैलेकिन लोन ग्रोथ स्लो और NIM कमजोर है।
SBI Share Price Target-2
Bernstein ने SBI पर रेटिंग मार्केट परफॉर्म के आधार पर रखा है। इसका टारगेट प्राइस 900 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि गैर-ब्याज आय में तेज ग्रोथ से RoA अभी 1% से अप और NIM 3% पर बना हुआ है। फ्यूचर में मार्जिन पर कुछ दबाव हो सकता है, लेकिन एसेट क्वॉलिटी अच्छी बनी रह सकती है.
SBI Share Price Target-3
ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने एसबीआई के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 915 रुपए दिया है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, FY26 में NIM में 12-15 बेसिस पॉइंट की कमी आ सकती है। अगर NIM जोखिम की वजह से शेयर गिरता है, तो यह खरीदारी का अवसर हो सकता है।
SBI Share Price Target-4
ब्रोकरेज फर्म UBS ने एसबीआई शेयर की रेटिंग न्यूट्रल रखा है। इसका प्राइस टारगेट 840 रुपए दिया है। ब्रोकरेज के अनुसार, मैनेजमेंट ने लोन ग्रोथ का अनुमान कम किया, आने वाले समय में NIM पर दबाव दिख सकता है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।