सार

Crorepati Stock : कभी सिर्फ 1.5 का शेयर आज 800 रुपए पार चला गया है। इस शेयर में सिर्फ 25,000 रुपए लगाने वाले निवेशक करोड़पति बन गए हैं। बुधवार, 12 मार्च को जब बाजार में गिरावट चल रही थी, तब भी यह शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहा था।

Multibagger Penny Stock : शेयर बाजार के बिगड़े सेंटेमेंट्स में एक स्टॉक धूम मचा रहा है। मात्र 1.5 रुपए वाला यह शेयर कुछ ही सालों में 800 रुपए के पार पहुंच गया है। इसमें निवेश करने वालों को बंपर रिटर्न मिला है। सिर्फ एक लाख रुपए लगाने वालों के निवेश की वैल्यू 5 करोड़ से ज्यादा हो गई है। मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला यह शेयर अवंती फीड्स लिमिटेड (Avanti Feeds Ltd) का है। आइए जानते हैं इसकी रिटर्न हिस्ट्री...

अवंती फीड्स शेयर प्राइस 

बुधवार, 12 मार्च को जब बाजार में सुस्ती नजर आई, तब अवंती फीड्स में उछाल देखा गया। दिनभर के कारोबार के बाद यह शेयर (Avanti Feeds Share Price) 0.48% गिरकर 823.90 रुपए पर बंद हुआ। लॉन्ग टर्म में शेयर का रिटर्न काफी शानदार रहा है। इस कंपनी का मार्केट कैप 11,170 करोड़ रुपए है।

1.5 रुपए से 800 पार 

पहुंचा शेयर अवंती फीड्स के शेयर ने 15 सालों में करोड़पति बना दिया है। इस दौरान यह शेयर 1.52 रुपए से बढ़कर करीब 824 रुपए पहुंच गया है। इससे निवेशकों को करीब 53,900 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न मिला है। अगर किसी निवेशक ने 15 साल पहले इसमें 1 लाख रुपए लगाए होते तो उसकी वैल्यू करीब 5.40 करोड़ रुपए हो गई होती। वहीं, 50 हजार रुपए लगाने वालों को करीब 2.5 करोड़ और 25 हजार रुपए लगाने वाले निवेशकों की रकम बढ़कर 1.25 करोड़ से ज्यादा हो गई होती।

अवंती फीड्स शेयर का परफॉर्मेंस 

अवंती फीड्स लिमिटेड के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 842.90 रुपए और 52 वीक लो 472 रुपए है। पिछले एक हफ्ते में इस शेयर ने 10.73 परसेंट का मुनाफा दिया है। एक महीने में इसका रिटर्न करीब 14 परसेंट, तीन महीने में 32 परसेंट और इस साल अब तक 20 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में शेयर ने 58% और तीन साल में 93% तक फायदा कराया है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।