₹500 से शुरू करो, 2 लाख महीना तक कमाओ- बस ये एक काम आना चाहिए
Part Time Job: क्या आप भी घर बैठकर पैसा कमाना चाहते हैं? अगर हां तो सोचिए आपके पास कोई ऐसी स्किल हो जो सिर्फ 500 रुपए में शुरू हो जाए और कुछ महीनों में 2 लाख तक महीना कमाकर दे तो क्या होगा? यह बिल्कुल पॉसिबल है, वो भी Content Writing से। जानिए कैसे
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
Content Writing: कमाई में सुपरहिट
कंटेंट राइटिंग यानी ब्लॉग, वेबसाइट, इंस्टाग्राम, यूट्यूब के लिए लिखा जाने वाला प्रोफेशनल कंटेंट। हर कंपनी, हर ब्रांड को राइटर चाहिए। इसके अलावा हर यूट्यूबर को स्क्रिप्ट राइटर की जरूरत होती है। इसकी सबसे बड़ी खूबी होती है कि इसमें कोई डिग्री नहीं चाहिए होती, सिर्फ टैलेंट और इंटरनेट कनेक्शन चाहिए।
सिर्फ 500 रुपए से स्टार्ट कैसे करें
कंटेंट राइटिंग की स्किल है तो इसे शुरू करने के लिए आपको एक स्मार्टफोन या लैपटॉप, 500 रुपए का इंटरनेट प्लान और Canva जैसी टूल चाहिए। इसके अलावा सीखने का जज्बा भी बेहद जरूरी है। ये स्किल जितनी सिंपल है, उतनी ही पावरफुल भी। कंटेंट राइटिंग यानी लोगों के लिए ब्लॉग, वेबसाइट, स्क्रिप्ट, सोशल मीडिया पोस्ट या आर्टिकल लिखना है।
ये स्किल्स हैं तो डिमांड ज्यादा
SEO Writing, सोशल मीडिया कॉपी और स्क्रिप्ट राइटिंग...अगर आप बढ़िया तरह से कर लेते हैं तो आपकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। भारत ही नहीं विदेशों से भी क्लाइंट मिलने लगते हैं, जो ज्यादा कमाई करा सकते हैं।
कितनी होती है कमाई
1 आर्टिकल का पेमेंट 200 से 3,000 रुपए तक होता है। एक बार ट्रस्ट बन गया तो महीने में 2 लाख रुपए तक कमाना भी पॉसिबल है। शुरुआत में आप YouTube से कंटेंट राइटिंग बिल्कुल फ्री में सीख सकते हैं। इसमें Canva, Grammarly और ChatGPT जैसे टूल्स आपकी हेल्प कर सकते हैं।
कैसे पाएं काम
हर दिन कुछ न कुछ नया और फ्रेश लिखने की हैबिट बनाएं। लिंक्डइन (LinkedIn), Fiverr और Upwork पर अपनी प्रोफाइल जरूर बनाएं। अपना सैंपल आर्टिकल भी तैयार कर लें। हो सकता है थोड़ा इंतजार करना पड़े, लेकिन कई बार बड़े क्लाइंट भी मिल जाते हैं, जो बड़ा अमाउंट देते हैं। चैटजीपीटी (ChatGPT) को स्मार्टली यूज करना सीखिए। किसी एक्सपर्ट से डेली 2-3 आर्टिकल्स लिखकर फीडबैक लें। अपने क्लाइंट से भी फीडबैक ले सकते हैं, तेजी से ग्रो करेंगे।