भारत का एक्शन अलर्ट, पाकिस्तान में दहशत..शेयर बाजार बिखरा
Pakistan Share Market Crash : पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत का एक्शन अलर्ट देखकर पाकिस्तान कांप उठा है। बुधवार को पाकिस्तानी फौज ने इंटरनेशनल बॉर्डर से कई पोस्ट खाली कर झंडे तक हटा लिए हैं। पाकिस्तानी शेयर बाजार भी पूरी तरह हिल गया है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
भारत के एक्शन अलर्ट से डरा पाकिस्तान
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत का एक्शन अलर्ट देखकर पाकिस्तान में दहशत है। बुधवार, 30 अप्रैल को पाकिस्तानी फौज ने इंटरनेशनल बॉर्डर से कई पोस्ट खाली कर झंडे तक हटा लिए हैं। पाकिस्तानी शेयर बाजार भी पूरी तरह हिल गया है।
पाकिस्तान शेयर बाजार क्रैश
भारतीय सेना के हमले के खौफ से पाकिस्तानी शेयर बाजार बुरी तरह बिखर गया है। 30 अप्रैल को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में करीब 2000 प्वाइंट से ज्यादा की बड़ी गिरावट देखने को मिली। बड़ी संख्या में निवेशक बिकवाली में जुट गए हैं।
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज का हाल
बुधवार की सुबह तक कराची स्टॉक एक्सचेंज 100 में 1717.35 अंक (1.5%) तक गिर गया। शुरुआती कारोबार में यह 113,154.83 पर ट्रेड कर रहा था। एक दिन पहले मंगलवार को यह 114.872.18 के लेवल पर बंद हुआ था। 30 अप्रैल की सुबह 10.30 बजे इंडेक्स में करीब 1.8% तक गिर गया था।
पाक स्टॉक मार्केट में गिरावट का कारण
चेज सिक्योरिटीज में डायरेक्टर ऑफ रिसर्च यूसुफ एम फारूक के अनुसार, पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में गिरावट का दौर भारत के हमले की खबर की वजह से है। वहीं, एकेडी सिक्योरिटीज के फातिमा बुचा ने इसके लिए सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार की प्रेस ब्रीफिंग को निवेशकों की डर की वजह बताया। उनका कहना है कि बाजार इस समय काफी ज्यादा दबाव में है।
पाकिस्तानी बाजार पहले जैसे नहीं रहे
ऑल कराची ताजिर इत्तेहाद एसोसिएशन के अध्यक्ष अतीक मीर ने बताया कि कूटनीतिक और सैन्य तनाव के चलते कारोबार में अनिश्चितताएं बनी हैं। उन्होंने आगे क्या होगा, इसे लेकर चिंता जताया। यह भी कहा कि बाजार पहले जैसा कारोबार नहीं कर पा रहा है। बता दें कि मंगलवार को पाकिस्तानी सूचना मंत्री ने कहा कि भारत 24-36 घंटे के अंदर मिलिट्री एक्शन ले सकता है।