1 फोन की कीमत में आ जाए कार! पाकिस्तान में मोबाइल के दाम उड़ा देंगे होश
India vs Pakistan Phones Price: पाकिस्तान में स्मार्टफोन की कीमतें भारत से कहीं ज्यादा हैं। पड़ोसी मुल्क में एक स्मार्टफोन की कीमत में कार आ सकती है। वहां फोन खरीदने के लिए काफी पैसै खर्च करने पड़ते हैं। आइए जानते हैं पाक में मोबाइल का दाम कितना है
- FB
- TW
- Linkdin
)
Samsung Galaxy S25 Ultra Price in Pakistan
सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा अपने कैमरे को लेकर लोगों की पसंद है। पाकिस्तान में इस फोन की कीमत PKR 509,999 रुपए है। इस कीमत में ऑल्टो K10 कार आ सकती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत भारत में 3.99 लाख के करीब है। हालांकि, 509,999 पाकिस्तानी रुपया भारत के करीब 1.56 लाख रुपए के बराबर है।
Samsung Galaxy S25 Ultra Price in India
भारत में Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन करीब 1,41,999 लाख रुपए में आता है। 12GB और 512 GB तक स्टोरेज ऑप्शन में मिलने वाला यह फोन काफी ज्यादा बिकता है।
Redmi Note 14 Pro की कीमत पाकिस्तान में
पाकिस्तान में रेडमी (Redmi) का लेटेस्ट फोन नोट 14 प्रो की कीमत PKR 96,999 है, जो भारत में 29,000 रुपए है। यही फोन भारत में सिर्फ 25,999 रुपए में आती है। यह फोन 12GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।
iPhone 16 Pro Max Price
पाकिस्तान (Pakistan) में iPhone 16 Pro Max की प्राइस 369,999 PKR है, जो भारत में करीब 1.16 लाख रुपए होते हैं। भारत में इस फोन को काफी पसंद किया जाता है। यहां फोन की कीमत करीब 1,35,900 रुपए है।
स्मार्टफोन की कीमत हर देश में अलग-अलग
अलग-अलग ब्रांड के स्मार्टफोन की कीमत हर देश में अलग-अलग हो सकती है। रेडमी, एपल और सैमसंग ही नहींहर फोन की कीमत में अंतर हो सकता है। भारत-पाकिस्तान में फोन के दाम में काफी अंतर है। जहां भारत में फोन काफी सस्ते हैं, वहीं पाकिस्तान में ये प्रीमियम कीमत पर मिल रहे हैं।