बिजनेस डेस्क: इजराइल पिछले 150 से भी ज्यादा दिनों से गाजा में हमास से युद्ध लड़ रहा है। बावजूद इसके उसका विदेशी मुद्रा भंडा़र बढ़ गया है। 7 अक्टूबर, 2023 से शुरू हुई इस जंग का इजराइल की GDP पर पड़ रहा था लेकिन Revaluation नतीजों के चलते खजाना भर गया।