बिजनेस डेस्क। आजकल इन्वेस्टमेंट करने के पहले यह सोचना जरूरी है कि पैसा कहां और किस स्कीम में लगाया जाए, जिससे ज्यादा फायदा हो सके। जानकारी की कमी के चलते लोग ऐसी स्कीम्स में भी इन्वेस्टमेंट कर देते हैं, जिनमें फायदा होना तो दूर, जमा पूंजी भी डूबने का खतरा होता है। बैंकों में आजकल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम्स में ब्याज दर बहुत कम हो गई है। ऐसे में, वहां पैसा लगाने पर ज्यादा रिटर्न नहीं मिल सकता है। वहीं, शेयर बाजार में पैसा लगाना हर किसी के वश की बात नहीं है। वहां रिस्क ज्यादा है। ऐसे में, पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। पोस्ट ऑफिस की वैसे तो कई योजनाएं हैं, लेकिन इसकी एक स्कीम ऐसी है, जिसमें निवेश कर बेटियों का भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना हर लिहाज से बेहतर होता है। यहां जमा राशि पर सरकार की सॉवरेन गारंटी (Sovereign Guarantee) मिलती है। इसका मतलब है कि आपका पैसा किसी भी हाल में डूब नहीं सकता। जानें इस योजना के बारे में। (फाइल फोटो)