कंपनी द्वारा दायर आरएचपी के अनुसार, झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पास कंपनी के 14.98 फीसदी या 82,882,958 इक्विटी शेयर थे। डाटा से पता चलता है कि झुनझुनवाला ने मार्च 2019 और नवंबर 2021 के बीच 9 लेनदेन में 155.28 रुपए प्रति शेयर के औसत से बीमाकर्ता (Insurance Company) के शेयर खरीदे।